Friday - 25 October 2024 - 11:52 PM

तो फिर लालू यादव की विरासत संभालेंगी रोहिणी आचार्य?

जुबिली स्पेशल डेस्क

पटना। बिहार से इस वक्त बड़ी जानकारी सामने आ रही है। दरअसल लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य लोकसभा का चुनाव लड़ सकती हैं।

हालांकि अभी ये ठोस जानकारी नहीं है कि वो किस सीट से अपना भाग्य अजमा सकती है। स्थानीय मीडिया की माने तो अपने पिता की विरासत को संभालने के लिए रोहिणी छपरा से चुनाव लड़ सकती है।

अभी आरजेडी की तरफ से इसको लेकर कोई ठोस जानकारी नहीं दी गई है लेकिन बिहार की सियासत में उनकी एंट्री उनकी तय मानी जा रही है। इस सीट से लालू यादव ने तीन बार सांसद रहे चुके हैं।

ऐसे में वो अपने पिता की सीट पर चुनाव लडऩे के बारे में विचार कर रही है। हाल ही में गांधी मैदान की रैली में लालू अपनी बेटी रोहिणी आचार्य के साथ ही मंच पर पहुंचे थे, तभी ये लग रहा था कि आने वाले दिनों वो राजनीति में उतर सकती है और पिता की विरासत को संभाल सकती है।

लालू ने अपने भाषण के दौरान ही किडनी दान करने वाली अपनी बेटी का जिक्र करते हुए रोहिणी को खड़े होकर जनता को प्रणाम करने को कहा था। ऐसे में ये देखना होगा कि वो किस सीट से चुनाव लड़ती है। एमएलसी सुनील सिंह सोशल मीडिया पर छपरा की सीट से रोहिणी आचार्य की उम्मीदवारी को लेकर कहा था। बता दें कि रोहिणी आचार्य सोशल मीडिया सबसे ज्यादा सक्रिय रहती है और वो सरकार के हरकाम काज पर अपनी प्रतिक्रिया देती रहती है।

बता दें कि नीतीश कुमार के पाला बदलने से पहले लालू की बेटी के ट्वीट से जमकर हंगामा मच गया था। इतना ही नहीं जेडीयू और आरजेडी के रिश्ते खराब हो गए थे और बाद में नीतीश कुमार एक बार फिर पलट गए और फिर से मोदी के साथ चले गए। इतना ही नहीं बीजेपी की मदद से फिर मुख्यमंत्री की कुर्सी पर काबिज हो गए।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com