जुबिली स्पेशल डेस्क
ब्रिटेन में बोरिस जॉनसन के इस्तीफे के बाद सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी में नए पीएम के चुनने की तैयारी तेज हो गई है। पार्टी के सांसदों ने देश का नया पीएम चुनने के लिए बुधवार को पहले राउंड की वोटिंग की।
इस राउंड में सबसे ज्यादा वोट हासिल कर पूर्व वित्त मंत्री और भारतवंशी ऋषि सुनक (Rishi Sunak) सबसे आगे आगे बताया जा रहे है लेकिन अभी कहना जल्दीबाजी होगा क्योकि उनके साथ ही अटॉर्नी जनरल सुएला ब्रेवरमैन, विदेश सचिव लिज़ ट्रस, व्यापार मंत्री पेनी मोर्डंट, पूर्व कैबिनेट मंत्री केमी बैडेनोच और टॉम तुगेंदत भी इस रेस में बने हुए है।
पहले राउंड की वोटिंग में ऋषि सुनक को 88 वोट मिलने की बात सामने आ रही है जबकी उनके बाद Penny Mordaunt को 67 वोट और Truss Liz को 50 वोट मिले। ऐसे में ये तीनो अभी रेस में बने हुए है।
वही वित्त मंत्री Nadhim Zahawi और जॉनसन कैबिनेट के पूर्व मंत्री Jeremy Hunt को पर्याप्त वोट नहीं मिले, जिसके चलते वे पीएम पद की दौड़ से बाहर हो गए। सुनक के अलावा एक और भारतवंशी अटार्नी जनरल Suella Braverman भी पीएम पद की दौड़ में बनी हुई हैं।
कौन हैं पेनी मोर्डेंट?
49 साल की पेनी मोर्डेंट अपने गृह क्षेत्र पोर्ट्समाउथ से सांसद हैं। साल 2005 में उन्होंने चुनाव लड़ा था लेकिन उनको जीत नसीब नहीं हुई थी क्योंकि लेबर पार्टी के सामने हार का मुंह देखना पड़ा था। हालांकि इसके बाद वो हार नहीं मानी और साल 2010 में दोबारा चुनाव मैदान में उतरीं और जीत हासिल की। उन्होंने इस चुनाव को 7000 से ज्यादा वोट विजय हासिल की थी।
सांसद बनने से पहले पेनी मोर्डेंट कंजर्वेटिव पार्टी की एक्टिव सदस्य थीं। 1995 में ग्रेजुएशन करने के बाद वे कंजर्वेटिव पार्टी की ओर से हेड ऑफ यूथ भी रहीं। इसके बाद वे टोरी पार्टी की ब्रॉडकास्टिंग हेड भी बनाई गईं। इसके बाद वे पार्टी में कई अहम पदों पर भी रहीं। सबसे अहम बात ये है कि उन्होंने इस्तीफा नहीं था जैसा कि अन्य हाल ही में इस्तीफे दिए थे।
ब्रिटेन का अगला पीएम कौन होगा। नया पीएम चुनने के लिए टोरी पार्टी की ‘1922 समिति’ के अध्यक्ष सर ग्राहम ब्रैडी ने कहा, ‘निश्चित ही 5 सितंबर को हम पार्टी के नए निर्वाचित नेता की घोषणा कर चुके होंगे. इस काम में कोई देरी नहीं की जाएगी…