जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। समाजवादी पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर खास तैयारी करने में जुट गई। यूपी के लखीमपुर खीरी में चल रहे सपा के बूथ प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिन अखिलेश यादव कोई बड़ी रणनीति का खुलासा कर सकते हैं। माना जा रहा है कि अखिलेश यादव मिशन-2024 का बिगुल फूंकेंगे।
अभी तक अखिलेश यादव साइकिल यात्रा और बस यात्रा निकाल चुके हैं लेकिन अब 2024 के लिए रथ यात्रा निकालने की योजना बना रहे हैं। सपा से जुड़े सूत्र बता रहे हैं कि जातिगत जनगणना और सामाजिक न्याय के मुद्दे पर ‘लोक जनजारण यात्रा’ निकालने का मन बना लिया है और ये लखीमपुर खीरी से धौरहरा तक जाएगी।
इसी तरह से देखा जाये तो 2024 के लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत होगी। राजनीतिक के जानकारों की माने तो सपा को इसका फायदा आने वाले लोकसभा चुनाव में मिल सकता है। अखिलेश यादव का इस वक्त पूरा फोकस है सपा यूथ और बूथ को मजबूत ताकि लोकसभा चुनाव में मजबूती से लड़ा जा सके।
लखीमपुर खीरी के बाद 9 और 10 जून को नैमिषारण्य में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करेंगी सपा। इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित अन्य वरिष्ठ नेता मौजूदगी से पार्टी में नई जान फूंक सकती है।
मिशन-2024 के लिए अखिलेश यादव सपा के कार्यकर्ताओं में जोश भरना चाहते हैं और चाहते हैं कि प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेकर वह पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को एक सूत्र में बांध सके।
बता दें कि लोकसभा चुनाव में अब बेहद कम दिन रह गया है। बीजेपी से लेकर पूरा विपक्ष इस चुनाव की तैयारियों में जुट गया है। कांग्रेस ने हाल में कर्नाटक में जीत दर्ज कर अपनी वापसी का संकेत दिया है लेकिन यूपी में सबसे पुरानी पार्टी सपा इस वक्त दोबारा अपनी साख को पाना चाहती है। मुलायम सिंह के जाने के बाद सपा को फिर से बुलन्दियों पर पहुंचाने के लिए अखिलेश यादव पर सबसे ज्यादा जिम्मेदारी है।