जुबिली स्पेशल डेस्क
गुजरात में इस साल चुनाव होने वाला है। इसकी डेट का एलान भी हो गया है। गुजरात में दो स्टेच में चुनाव कराये जायेगे।
गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को वोटिंग होगी और हिमाचल प्रदेश के साथ ही 8 दिसंबर को चुनाव के नतीजे आएंगे। पिछली बार भी गुजरात में 2 चरणों में विधानसभा चुनाव हुआ था। फिलहाल, गुजरात में बीते ढाई दशक से भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और इस बार आम आदमी पार्टी की एंट्री से त्रिकोणीय मुकाबले की उम्मीद है।
बहरहाल, मौजूदा गुजरात विधानसभा का कार्यकाल अगले साल 18 फरवरी को समाप्त हो जाएगा। चुनाव की डेट सामने आने के बाद से वहां पर सियासी पारा लगातार बढ़ रहा है। कांग्रेस और बीजेपी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं लेकिन आम आदमी पार्टी भी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं।
उधर गुजरात के जामनगर उत्तर सीट की एकाएक सुर्खियों में आ गई है क्योंकि यहां पर क्रिकेटर रविंद्र जडेजा के परिवार के बीच सियासी जंग देखने के आसार बढ़ गए है।
दरअसल एक तरफ भाजपा से उनकी पत्नी रिवाबा जडेजा उतर सकती हैं तो दूसरी तरफ कांग्रेस से उनकी बहन नैनाइसी सीट पर दावेदारी पेश कर सकते हैं।
रिवाबा ने 2019 के आम चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हुई थी तो दूसरी ओर उसके कुछ बाद ही उनकी बहन नैना ने भी कांग्रेस जॉइन की थी। जामनगर में जडेजा की बहन नैना की अच्छी साख है। वह जिले की महिला कांग्रेस अध्यक्ष हैं और काफी ऐक्टिव रहती हैं।
बता दें कि जडेजा इस समय क्रिकेट से दूर है और चोट के बाद मैदा पर वापसी करने वाले हैं। टी-20 विश्व कप में जडेजा चोट के चलते शामिल नहीं किया गया था।