जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। अखिलेश यादव को लेकर पिछले काफी दिनों से चले आ रहे कयासों पर विराम लग गया जब सपा मुखिया अखिलेश यादव चुनावी मैदान में उतर गए।
गुरुवार को अखिलेश यादव ने कन्नौज की लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल कर दिया। पहले इस सीट पर अक्षय यादव के लड़ने की बात कही जा रही थी लेकिन कन्नौज के लोकल लीडर और पब्लिक की डिमांड के चलते अखिलेश यादव को खुद चुनाव लड़ने पर मजबूर होना पड़ा है।
इस बीच अखिलेश यादव ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।
कन्नौज से लोकसभा सीट के लिए नामांकन दाखिल करने के बाद अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बातचीत की। बातचीत के दौरान कुछ पत्रकारों ने अमेठी और रायबरेली सीट को लेकर उनसे सवाल कर लिया।
राहुल और प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने की अटकलों के सवाल के जवाब में अखिलेश ने कहा कि चुनाव लड़ना चाहिए।
अखिलेश यादव के जवाब से पता लग रहा है कि सपा प्रमुख चाहते हैं गांधी परिवार का सदस्य अमेठी और रायबरेली से चुनाव लड़े।
अभी तक इन दोनों सेट को लेकर कांग्रेस ने अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है लेकिन वहां के लोकल लीडर यह मान कर चल रहे हैं इस सीट से एक बार फिर गांधी परिवार का कोई सदस्य चुनाव लड़ता हुआ नजर आएगा।
ऐसे में देखना होगा कि अब अखिलेश यादव के इस बयान पर कांग्रेस क्या जवाब देती है। लोग चाहते हैं कि रायबरेली और अमेठी से प्रियंका गांधी या फिर राहुल गांधी चुनाव लड़े।
अब वो चाहते हैं कि कांग्रेस नेता राहुल और प्रियंका गांधी भी चुनाव लड़ें दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वायनाड सीट पर मतदान हो जायेगा। कहा जा रहा है कि राहुल और प्रियंका इसके बाद चुनाव लड़ने को लेकर फैसला कर सकते हैं। लेकिन दोनों शहरों की जनता चाहती है की सीट से गांधी परिवार ही चुनाव लड़े।