जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। देश की सबसे पुरानी पार्टी का प्रदर्शन लगातार गिर रहा है। पांच राज्यों के चुनाव में कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से फिसड्डी रही है। इतना ही नहीं कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने कांग्रेस का साथ छोड़ दिया है और बीजेपी का दामन थाम लिया है।
उनमें जितिन प्रसाद व ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे बड़े नेताओं ने कांग्रेस का साथ छोड़ दिया है और बीजेपी के पाले में चले गए है। इस वजह से कांग्रेस पूरी तरह से कमजोर हो गई।
ऐसे में कांग्रेस में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इसके लिए कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है। जानकारी मिल रही है कि दिल्ली में कांग्रेस ने शनिवार को अचानक एक हाईलेवल बैठक बुलायी है।
यह भी पढ़ें : माफियाओं के कब्जों से वक्फ सम्पत्तियों को मुक्त कराएगा यूपी सरकार का बुल्डोजर
यह भी पढ़ें : शिया व सुन्नी वक्फ बोर्ड के बड़े अधिकारियों के खिलाफ चला मंत्री का हंटर
इस बैठक में जहां कांग्रेस के दिग्गज शामिल हो रहे हैं तो दूसरी ओर इस बैठक को लेकर अहम जानकारी सामने आ रही है। दरअसल इस बैठक में चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर भी खौस तौर पर शामिल है और कहा जा रहा है कि बैठक के बाद प्रशांत किशोर को लेकर कोई बड़़ा फैसला लिया जा सकता है।
कांग्रेस से जुड़े सूत्र बता रहे हैैं कि इस बैठक में मौजूदा स्थिति को लेकर गहन मंथन किया गया है और साथ में 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई है। इतना ही नहीं कहा तो यह भी जा रही है कि प्रशांत किशोर ने कांग्रेस के सामने अपना प्रेजेंटेशन दिया है। अब देखना होगा कि कांग्रेस प्रशांत किशोर को पार्टी में किस रूप में जोड़ती है।
इस बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और केसी वेणुगोपाल के साथ-साथ अंबिका सोनी, दिग्विजय सिंह, मल्लिकार्जुन खडग़े और अजय माकन पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी भी शामिल हुई है और ये बैठक सोनिया गांधी के आवास पर हुई है।
यह भी पढ़ें : यूपी: वक्फ बोर्ड की व्यावसायिक जमीनों पर निर्माण कराएगी सरकार
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : पुलकित मिश्रा न संत है न प्रधानमन्त्री का गुरू यह फ्राड है सिर्फ फ्राड