जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सबको पछाड़ते हुए एक बार फिर सत्ता में वापसी करने जा रही है। जानकारी मिल रही है कि योगी सरकार में इस बार 3 डिप्टी सीएम बनाने की तैयारी है। योगी की नई टीम में कई नये चेहरों को मौका दिया जा सकता है।
बीजेपी से मिली जानकारी के अनुसार योगी की नई टीम में कौन-कौन चेहरा होगा ये अब तय हो गया है। योगी आदित्यनाथ सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 25 मार्च को शाम 4 बजे होगा।
शपथ ग्रहण समारोह राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में किया जायेगा जिसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। योगी की नई टीम में कुछ नये चेहरों को मौका दिया जा सकता है।
जानकारी के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट ‘मोदी छाप’ देखने को मिल सकती है। इसको लेकर दिल्ली में आज फिर चल रहा मंथन हो रहा है। यूपी में सरकार गठन को लेकर दिल्ली में लगातार बैठकों का दौर जारी है और इस बैठक में होम मिनिस्टर अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन महामंत्री बीएल संतोष और राज्य के चुनाव प्रभारी रहे धर्मेंद्र प्रधान जैसे बड़े नेता शामिल है।
योगी के साथ-साथ 45 मंत्रियों के शपथ लेने की बात सामने आ रही है। बुधवार को नई सरकार के गठन के लिए योगी आदित्यनाथ ने गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा के साथ बैठक की है और कई नये चेरहों को लेकर बातचीत की है। बीजेपी से जुड़े लोगों का कहना है कि पीएम नरेंद्र मोदी की यूपी में सरकार गठन पर अपनी पैनी नजर बनाये हुए और जो भी फैसला लिया जा रहा है उनमें मोदी का दखल शामिल जरूर है।
योगी की नई टीम में पूर्व आईएएस अधिकारी एके शर्मा का नाम भी शामिल किया जा सकता है। पिछले करीब एक साल पहले ही उनको योगी सरकार में मंत्री बनाने की चर्चा जोर पकड़ रही थी लेकिन तब हुआ नहीं।
हालांकि अब उनका नाम एक बार फिर चर्चा में है और कहा जा रहा है कि प्रदेश सरकार में डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी उनको दी जा सकती है। जानकारी तो यहां तक मिल रही है कि केशव प्रसाद मौर्या के बदले उनको ये जिम्मेदारी देने की बात चल रही है। हालांकि इसको लेकर अभी कोई ठोस जानकारी नहीं है। सिराथू से चुनाव हारने वाले केशव प्रसाद मौर्य के अलावा दिनेश शर्मा के भविष्य को लेकर भी कयास लग रहे हैं।