जुबिली न्यूज डेस्क
चुनावी मौसम में महंगाई से राहत का ऐलान आम बात है। अक्सर देखा जाता है कि चुनावी मौसम में सरकार की ओर से जनता को लुभाने के लिए कई ऐलान किए जाते हैं। हाल ही में एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में कटौती की गई। गैस सिलेंडर के दाम 200 रुपये तक कम कर दिए गए।
बता दे कि लंबे समय से महंगे रसोई गैस सिलेंडर में राहत का इंतजार कर रहे लोगों को केंद्र सरकार से राहत मिली और एलपीजी सिलेंडर की कीमत में दो सौ रुपये की कटौती तक राहत दी गई। गैस सिलेंडर के बाद अब आपको एक और राहत मिलने वाली है। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती का इंतजार कर रहे लोगों को जल्द ही खुशखबरी मिलने वाली है।
क्या सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल
पेट्रोल-डीजल की कीमतों कटौती को लेकर विचार कर रही है। महंगे गैस सिलेंडर से थोड़ी राहत देने के बाद अब आपको पेट्रोल-डीजल की कीमतों में जल्द ही बड़ी कटौती का तोहफा मिल सकता है। माना जा रहा है कि पेट्रोल-डीजल की कीमत में 5 रुपये तक की कटौती की जा सकती है। माना जा रहा है कि दिवाली के आसपास सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमत में कटौती कर लोगों को महंगाई से राहत दे सकती है।
आसान नहीं होगी कटौती
घरेलू ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल के मुताबिक केंद्र सरकार दिवाली के आस-पास पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती कर सकती है। ये कटौती 3 से लेकर 5 रुपये तक की हो सकती है। माना जा रहा है कि सरकार एक्साइज ड्यूटी या वैट में कटौती कर लोगों को सस्ते पेट्रोल-डीजल का राहत दे सकती है। हालांकि ये फैसला सरकार के लिए इतना आसान नहीं होगा। रूस और सऊदी अरब साल की ओर से तेल उत्पादन में कटौती जारी रह सकती है। वहीं कच्चे तेल की कीमत में भी इजाफा हो सकता है।
ये भी पढ़ें-क्या महंगाई कम हो गई? जानिए हकीकत
आपको बता दें कि लंबे वक्त से पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। पिछले 15 महीनों से पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया। आखिरी बार 21 मई 2022 को पेट्रोल की कीमत पर 8 रुपए और डीजल की कीमत पर 6 रुपए प्रति लीटर उत्पाद शुल्क घटाया गया था, जिसके बाद से कोई बदलाव नहीं किया गया है।