जुबिली स्पेशल डेस्क
देश में महंगाई की मार से आम आदमी बेहाल है। आम-आदमी सबसे ज्यादा परेशान पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से है। हालांकि सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज भी ईंधन की कीमतों में कोई इजाफा नहीं हुआ है।
इससे पहले पेट्रोल की आसमान छूती कीमतों ने नया रिकॉर्ड बना दिया था । आजाद भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ था कि जब देश के चारों महानगरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के आंकड़े को पार कर गयी है।
इसके अलावा पिछले छह महीनों में खाद्य तेलों की कीमत भी दोगुनी हो गई है। इसके अलावा दूध, एलपीजी सिलेंडर, दालों की बढ़ी क़ीमतों ने भी आम आदमी की कमर तोड़कर रख दी है।
21 मई को केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये एक्साइज ड्यूटी कम की थी, जिसके बाद सभी शहरों में ईंधन की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी लेकिन एक बार फिर नेशनल मार्केट में पेट्रोल-डीजल की कीमत (Petrol-Diesel Price) में तीन हफ्तों से कोई बदलाव नहीं हुआ है। हालांकि, अब एक बार फिर पेट्रोल और डीजल के दामों में उछाल देखने को मिल सकता है।
वही इंटरनेशनल मार्किट में हाल ही में क्रूड कॉस्ट यानी कच्चे तेल की लागत (Crude Cost) बढ़कर 121.28 डॉलर प्रति बैरल तक जा पहुंची है , जो 2012 के बाद से यानी 10 साल में हाई रिकॉर्ड पर है।
पेट्रोल-डीजल का ताजा भाव
- दिल्ली पेट्रोल96.72 डीजल 89.62
- मुंबई पेट्रोल 111.35 डीजल97.28
- चेन्नई पेट्रोल 102.63 डीजल94.24
- कोलकाता पेट्रोल106.03 डीजल92.76
ऐसे चेक करें अपने शहर का रेट
- आप भी अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है
- इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं
- बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं
बता दे कि इन दिनों आम जनतों एलपीजी सिलेंडर के लगातार बढ़ रहे दामों को लेकर परेशान थी इस मुद्दे पर सरकार चौतरफा घिरी हुई है। विपक्ष जमकर सरकार के इस फैसले का विरोध कर रह है।