Wednesday - 30 October 2024 - 12:05 PM

BJP के साथ आएंगी पल्लवी पटेल? अखिलेश यादव बोले- ‘नहीं चाहिए आपका वोट’

जुबिली न्यूज डेस्क

समाजवादी पार्टी में राज्यसभा चुनाव की वोटिंग के बीच फूट बढ़ती जा रही है. अब अखिलेश यादव के व्यवहार से सपा विधायक पल्लवी पटेल बेहद नाराज हैं. सूत्रों के अनुसार उन्होंने अखिलेश यादव से कहा है कि आप हमें बीजेपी के साथ और एनडीए में जाने के लिए मजबूर कर रहे हैं. सूत्रों की माने तो अखिलेश यादव और पल्लवी पटेल में जबरदस्त बहस हुई है.

राज्यसभा के लिए मंगलवार को सुबह नौ बजे मतदान शुरू हो गया. सपा के कई विधायक बीजेपी के पक्ष में वोटिंग कर रहे हैं और इसे पार्टी में बागवत के दौर पर देखा जा रहा है. दूसरी ओर सूत्रों की माने तो सपा और अपना दल कमेरावादी का गठबंधन टूट गया है. इसका एलान जल्द हो सकता है. दो दिन के अंदर पल्लवी पटेल अलग राह देख सकती हैं. पल्लवी पटेल अखिलेश यादव के व्यवहार से बेहद नाराज हैं.

इससे पहले पल्लवी पटेल ने जया बच्चन और आलोक रंजन को उम्मीदवार बनाए जाने पर नाराजगी जताई थी. तब उन्होंने कहा था कि पीडीए फॉर्मूले के तहत उम्मीदवारों का एलान नहीं किया गया है. तब उन्होंने सपा प्रत्याशी को वोट देने से इनकार कर दिया था. लेकिन फिर उन्होंने सपा के पक्ष में वोट देने की बात कही थी. 

बता दें कि उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए 11 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें आठ भाजपा और तीन सपा के हैं. प्रदेश की 403 सदस्यीय विधानसभा में क्रमशः 252 और 108 विधायकों के साथ भाजपा और सपा दो सबसे बड़े दल हैं. सपा गठबंधन की सहयोगी कांग्रेस के पास दो सीटें हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com