जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। बिहार में नीतीश कुमार एक बार फिर बड़ा उलटफेर करने की तैयारी में है। मीडिया रिपोट्र्स की माने तो एक बार फिर लालू का साथ छोड़ बीजेपी का दामन थाम सकते हैं।
माना जा रहा है कि आज ही वो अपने पद से इस्तीफा देकर नई सरकार के गठन करने की बड़ी पहल भी कर सकते हैं। बीजेपी के साथ मिलकर फिर सीएम बनने की चाहत रखने वाले नीतीश कुमार के लिए इस बार सबकुछ इतना आसान नहीं होगा क्योंकि आरजेडी भी सीधे तौर नीतीश कुमार को सख्त चेतावनी देती हुई नजर आ रही है। आरजेडी नेता और राज्य के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कड़ी चेतावनी दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल इतनी आसानी से सरकार नहीं गिराने देगा। उन्होंने यह भी कहा, कि हम दोबारा सरकार भी नहीं बनने देंगे।
फिलहाल राष्ट्रीय जनता दल ने इस पूरे मामले पर अपनी रणनीति बनाने के लिए शनिवार को दोपहर एक बजे तेजस्वी यादव के सरकारी आवास पर पार्टी की विधायक दल की बैठक बुलाई है। इसमें कोई बड़ा फैसला होने की संभावना है।
बिहार की लोकल मीडिया की माने तो आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार को फोन किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।
लालू यादव ने शाम को फोन किया था लेकिन नीतीश कुमार फोन पर नहीं आए। इससे ये पता चल रहा है कि दोनों के बीच अब पूरी तरह दरार पड़ गई है और अब सुलह की उम्मीद न के बराबर रह गई है।
इस बीच जानकारी मिल रही है लालू यादव ने अब मान लिया है कि नीतीश कुमार इस बार नहीं रुकने वाले हैं। उन्होंने अपने सहयोगी से आरजेडी चीफ ने सीपीआई के एक विधायक को कहा कि अब नीतीश कुमार नहीं रुकेंगे।
गौरतलब हो कि बिहार में कभी भी सीएम नीतीश पलटी मार सकते हैं और अगले कुछ घंटे में नीतीश कुमार बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने का एलान कर सकते हैं. लोकसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश के इस कदम को इंडिया गठबंधन के लिए बड़ा झटका और बीजेपी के लिए फायदे का सौदा माना जा रहा है।
अगर नीतीश कुमार अलग होते हैं तो लोकसभा चुनाव से पहले ही विपक्ष गठबंधन टूटने की कगार पर पहुंच जाएगा और ऐसे हालात में मोदी को रोकना आसान नहीं होगा।