जुबिली न्यूज डेस्क
तेजस्वी यादव की भविष्यवाणी सच होने वाली है। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आरजेडी नेता लगातार कह रहे थे कि बिहार चौंकाने वाला परिणाम देगा। हालांकि अभी नतीजे घोषित नहीं हुए हैं, रुझानों के अनुसार, इंडी अलायंस की स्थिति में सुधार होता दिख रहा है। बिहार में सातवें चरण का चुनाव संपन्न होने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने नीतीश कुमार को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा था कि 4 जून के बाद नीतीश बिहार में कोई बड़ा कदम उठा सकते हैं। तेजस्वी का इशारा था कि वे एक बार फिर पलटी मार सकते हैं।
क्या था तेजस्वी यादव का दावा?
तेजस्वी यादव ने दावा किया था कि नीतीश कुमार 4 जून के बाद बिहार में कोई बड़ा कदम उठा सकते हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने नीतीश को इंडिया ब्लॉक में शामिल होने का न्योता भी दिया था। लोकसभा चुनाव 2024 चुनाव में बीजेपी की कमजोर स्थिति को देखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं कि नीतीश वाकई कोई रणनीतिक कदम उठा सकते हैं। दरअसल, नीतीश कुमार सियासी पाला बदलने में माहिर माने जाते हैं। 2013 से लेकर 2017 तक नीतीश कुमार चार बार पाला बदल चुके हैं।
बता दें कि 2013 में जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बने तो वे एनडीए से बाहर हो गए। 2017 में वे फिर से एनडीए में शामिल हो गए, लेकिन 2022 में फिर से आरजेडी में चले गए। 17 महीने बाद वे फिर से एनडीए में शामिल हो गए। उनके सियासी ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए सवाल उठता है कि क्या वे भाजपा की मौजूदा कमजोरी का फायदा उठाएंगे और पलटी मारकर इंडी अलायंस के साथ चले जाएंगे? अगर नीतीश कुमार फिर से पाला बदलते हैं तो यह तेजस्वी की भविष्यवाणियों को सही साबित कर देगा।
फिर कर दिया ‘खेला’
बता दें कि नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव शुरू होने से पहले आईएनडीआईए गठबंधन के पार्टनर थे। उन्होंने ही सबसे पहले देश में विपक्षी नेताओं को एकजुट करने की तैयारी की। हालांकि, लोकसभा चुनाव से ठीक पहले उन्होंने पलटी मारी और बिहार में राजद-कांग्रेस का साथ छोड़ बीजेपी के सरकार बना ली।