जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और भाकपा नेता कन्हैया कुमार की कांग्रेस में शामिल होने की खबर जोर पकडऩे लगी है। कांग्रेस से जुड़े सूत्र बता रहे हैं कि कन्हैया कुमार के शामिल होने को लेकर बहुत जल्द राहुल गांधी से उनकी से मुलाकात हो सकती है।
हालांकि ये मुलाकात कब होगी इसको लेकर अभी कोई ठोस जानकारी नहीं है। कहा जा रहा है कि दोनों की मुलाकात के बाद भाकपा नेता कन्हैया कुमार के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर बड़ा ऐलान किया जा सकता है। अगर कन्हैया कांग्रेस में शामिल होते हैं तो विपक्ष के लिए आने वाले समय में वो मुश्किले खड़ी कर सकते हैं।
यह भी पढ़े : महंगाई की मार : LPG सिलेंडर के बाद अब इन चीजों के बढ़ेंगे दाम !
यह भी पढ़े : इन शर्तों के साथ करनाल में खत्म हुआ किसानों का धरना
कन्हैया कुमार साल 2019 लोकसभा के चुनाव में भाकपा के टिकट पर चुनावी दंगल में ताल ठोंकी थी लेकिन भाजपा के दिग्गज नेता गिरिराज सिंह ने उन्हें पराजित किया था।
वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में कन्हैया हालांकि बीजेपी के गिरिराज सिंह से हार गए थे लेकिन यह पूरा चुनाव कन्हैया के इर्द-गिर्द ही सिमट गया था। इस चुनाव की चर्चा देश भर में हुई थी। राजनीतिक के जाकनारों की माने तो अगर वो कांग्रेस का हाथ थामते हैं तो इस बार वो नई शुरुआत कर सकते हैं।
यह भी पढ़े : व्यंग्य / बड़े अदब से : चिन्दी चिन्दी हिन्दी
यह भी पढ़े : मुंबई में एक और ‘निर्भया’ ने तोड़ा दम
उधर कांग्रेस से जुड़े सूत्र बता रहे हैं कि कन्हैया कुमार को कांग्रेस में शामिल करने के लिए कांग्रेस में बातचीत हो रही है। इसको लेकर पार्टी के अंदर शीर्ष स्तर पर विचार विमर्श चल रहा है। हालांकि वो कब तक शामिल हो सकते हैं, इसको लेकर कोई ठोस जानकारी नहीं है।