लखनऊ। बीजेपी के बड़े नेताओं में शुमार वरुण गांधी को इस बार लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की तरफ से टिकट नहीं दिया गया है। पीलीभीत के मौजूदा सांसद का बीजेपी ने टिकट काट दिया है और उनके स्थान पर जितिन प्रसाद को टिकट दिया गया है।
हालांकि कयासों का दौर जारी है और माना जा रहा है कि बीजेपी से टिकट नहीं मिलने के बावजूद वो पीलीभीत से एक बार फिर चुनाव लड़ सकते हैं लेकिन फर्क सिर्फ इतना होगा कि वो बीजेपी के बजाय या तो निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं या फिर किसी और पार्टी से चुनाव लड़ सकते हैं। इस बीच कांग्रेस के बड़े नेता अधीर रंजन चौधरी ने बड़ी पहल करते हुए वरुण गांधी को कांग्रेस में शामिल होने का न्योता दिया है।
उन्होंने खुलेआम ऑफर देते हुए कहा है कि वरुण गांधी को कांग्रेस में शामिल होना चाहिए।कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए वरुण गांधी को कांग्रेस में शामिल होने का ऑफर दिया है। अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ‘वरुण गांधी को कांग्रेस में शामिल होना चाहिए. अगर वह कांग्रेस में आते हैं तो हमें खुशी होगी। वरुण गांधी एक कद्दावर और बेहद काबिल नेता हैं। ‘ उन्होंने कहा कि उनका गांधी परिवार से संबंध है इसलिए बीजेपी ने उन्हें टिकट नहीं दिया। हम चाहते हैं कि अब वरुण गांधी कांग्रेस में शामिल हो जाएं। बता दें कि हाल के दिनों वरुण गांधी ने अपनी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा था और कई मौकों पर यूपी सरकार के साथ-साथ मोदी सरकार की भी कड़ी आलोचना करते रहे हैं। किसानों को लेकर वरुण गांधी ने कई मौकों पर मोदी सरकार के खिलाफ बयान दिया है और तब से लग रहा था कि बीजेपी उनका टिकट काट देगी और अब हुआ भी यही। अब ये देखना होगा कि कांग्रेस के इस ऑफर पर वरुण गांधी क्या करते हैं।