जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस को इस वक्त लगातार झटके लग रहे हैं। कई बड़े नेताओं ने कांग्रेस का साथ छोड़ दिया है और विरोधी खेमे यानी बीजेपी का दामन थाम रहे हैं। हाल में गुलाम नबी आजाद ने भी पार्टी छोड़ दी और राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला है।
अब कांग्रेस को एक और झटका लगा सकता है। पंजाब कांग्रेस से इस वक्त बड़ी जानकारी सामने आ रही है। स्थानीय मीडिया की माने तो पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी भी पंजे से अपना नाता तोड़ सकते हैं।
पंजाब में जब से कांग्रेस की सरकार गई है तब से पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी भारतीय राजनीति से गायब नजर आ रहे हैं लेकिन अब वो कांग्रेस का साथ छोड़ सकते हैं और बीजेपी का दामन थामने की तैयारी में है।
इस बात का दावा कुछ न्यूज वेबसाइटों ने किया है लेकिन चन्नी के करीबी सूत्रों ने इस बात से इनकार किया है। पंजाब विधानसभा में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने इस बात से इनकार किया है।
उन्होंने इसे पूरी तरह से फेक न्यूज करार दिया है और बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। वहीं इस मामले को लेकर बीजेपी प्रवक्ता अनिल सरीन का कहना है कि उन्हें इस तरह के किसी घटनाक्रम की जानकारी नहीं है।
माना जा रहा है कि चन्नी के कट्टर विरोधी नवज्योत सिंह सिद्धू के पटियाला जेल से बाहर आये हैं तब से उनको लेकर अटकले लगायी जा रही है।
बता दें कि कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने कांग्रेस का साथ छोड़ा है। हाल में ही कांग्रेस का साथ छोडऩे वाले आजाद ने कहा, ”सबको मालूम है कि सिर्फ मैं नहीं, तकरीबन तीन दर्जन के करीब यंग, ओल्ड, उसमें 90 फीसदी तो यंग ही हैं, जिन्होंने कांग्रेस छोड़ी है उनकी (राहुल गांधी) वजह से।”