सैय्यद मोहम्मद अब्बास
इंग्लैंड ने एलेक्स हेल्स (86 नाबाद) और जॉस बटलर (80 नाबाद) के जोरदार अर्द्धशतकों के दम पर गुरुवार को टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत को 10 विकेट से हराकर फाइनल का टिकट हासिल कर लिया है। जहां उसका मुकाबला पाकिस्तान से रविवार को होगा ।
इग्लैंड से मिली हार से पूरी टीम इंडिया पर सवाल उठ रहा है। लोग पूछ रहे हैं ये वही टीम है जो एक हफ्ते पहले तक विश्व विजेता की तरह खेल रही थी लेकिन अचानक से ऐसी कमजोर क्रिकेट खेलकर बिखर जायेगी। फटाफट क्रिकेट में मिली ये हार अब कोई पचा नहीं पा रहा है।
फटाफट क्रिकेट पूरी तरह से युवाओं पर टिका होता है लेकिन भारतीय टीम अभी उसी तरह से खेल रही है जैसे वो 50 ओवर के मैचों में खेलती है। अगर भारत ने धोनी की कप्तानी में टी-20 world cup जीता था तब उस वक्त टीम में दादा, सचिन, कैफ जैसे अनुभवी खिलाड़ी माही की टीम का हिस्सा नहीं थे।
एकदम नई टीम और वो भी युवा जोश से भरी हुई थी। इसका नतीजा ये हुआ कि टीम इंडिया ने माही की कप्तानी में एक नया इतिहास लिखा लेकिन रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम अनुभवी खिलाड़ियों के चक्कर में अपना बेड़ा गर्क करा लिया है। उधर जानकारी मिल रही है कि ये हार कई खिलाड़ियों का करियर भी खा सकती है।
दरअसल बीसीसीआई इस बार पर सख्त कदम उठाने का पूरी तरह से मन बना चुकी है। मीडिया रिपोट्र्स और बीसीसीआई के कुछ लोग दबी जुबान में कह रहे हैैं कि आने वाले दिनों में टीम इंडिया में भारी बदलाव देखने को मिल सकता है।
इसके तहत रोहित शर्मा की कप्तानी छिनी जा सकती है जबकि विराट कोहली को टीम से बाहर किया जा सकता है लेकिन ये देखना होगा कि क्या छोटे फॉर्मेट यानी टी-20 क्रिकेट में ही ये बदलाव किया जायेगा या फिर 50 ओवर के लिए बदलाव होंगे।
ऐसी जानकारी मिल रही है कि अगले साल होने 50 ओवर के वल्र्ड कप के लिए रोहित और विराट पर भरोसा कायम रखा जायेगा लेकिन टी-20 में रोहित , विराट कोहली के साथ-साथ दिनेश कार्तिक और आर अश्विन को टीम से बाहर कर दिया जायेगा। अब सवाल ये हैं कि टी20 में टीम की कमान किसको दी जा सकती है।
इसका जवाब है हार्दिक पंड्या। जी हां बीसीसीआई हार्दिक पंड्या को नया कप्तान बनाने पर विचार कर रहा है। हालांकि बीसीसीआई चाहता है कि टी-20 के साथ-साथ वन डे के कप्तान हार्दिक पंड्या को बनाया जाये। अगर ऐसा होता है तो कपिल देव के बाद कोई ऐसा खिलाड़ी टीम का कप्तान बनेगा जो पूरी तरह से ऑलराउडर होगा।