आईपीएल 2023 का खिताबी मुकाबला एमएस धोनी के आईपीएल करियर का 250वां मुकाबला होगा। आईपीएल इतिहास में 250 मैच खेलने वाले एमएस धोनी पहले खिलाड़ी होंगे। धोनी ने अब तक 249 आईपीएल मैचों में 217 पारियों में 39.09 की औसत से 5,082 रन बनाए हैं। उन्होंने अब तक आईपीएल करियर में 24 अर्धशतक लगाये हैं। बतौर कप्तान 225 मैच खेल चुके हैं। अपनी कप्तानी में 132 मैच जीते हैं और 91 में हार झेली है।
जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। आईपीएल 2023 का फाइनल मैच 28 मई को होना था लेकिन बारिश की वजह से मैच आज यानि सोमवार को खेला जाएगा।
चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला और ये मैच कई मायने में अहम होने जा रहा है।
जानकारी मिल रही है चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए ये मुकाबला अंतिम हो सकता है। दरअसल एमएस धोनी का यह आखिरी सीजन होने की अटकलें लगातार लगाई जा रही हैं। धोनी के फैंस लगातार स्टेडियम में उन्हें विदाई के लिए पहुंचे है।
लखनऊ में दिया ये जवाब
इससे पहले उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ टॉस के लिए जब धोनी पहुंचे थे तो उनसे डैनी मॉरिसन ने उनसे मजाक में पूछ लिया था कि क्या वह अपने आखिरी आईपीएल सीजन का पूरा मजा ले रहे हैं? इसके जवाब में धोनी ने जो कहा था वह कुछ ही मिनट में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।
महेंद्र सिंह धोनी से जब कमेंटेटर ने पूछा कि क्या वह अपने आखिरी आईपीएल सीजन का लुत्फ ले रहे हैं?इसके जवाब में उन्होंने कहा था कि यह आपने तय किया है कि यह मेरा आखिरी सीजन है, मैंने ऐसा तय नहीं किया है।
लेकिन अब एक बार फिर उनके आईपीएल करियर का आखिरी मैच होने की अटकले लगायी जा रही है। स्टेडियम में क्रिकेट फैंस यही मानकर चल रहे कि माही शायद आखिरी बार मैदान पर उतर रहे हैं।
इतना ही नहीं धोनी को लेकर बीसीसीआई भी काफी सतर्क है और सोशल मीडिया पर माही की खास तस्वीरे और वीडियो भी लगातार जारी हो रहे हैं। अब देखना होगा क्या आखिरी बार माही मैदान पर उतर रहे हैं।