Sunday - 17 November 2024 - 1:12 PM

क्या ओलंपिक में क्रिकेट की 128 साल बाद होगी वापसी ?

जुबिली स्पेशल डेस्क

हाल में एशियाई खेलों में क्रिकेट की वापसी हुई है। ऐसे में अब ओलम्पिक में क्रिकेट को शामिल करने की मुहिम तेज होती हुई नजर आ रही है।

दरअसल मीडिया रिपोट्र्स की माने 128 साल बाद ओलम्पिक में क्रिकेट की वापसी होने की बात सामने आ रही है। 1900 के पेरिस खेलों का क्रिकेट को शामिल किया गया था। Espnक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक ओलंपिक 2028 में क्रिकेट को शामिल किया जाएगा। अभी तक ओलंपिक में क्रिकेट के शामिल होने की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इस हफ्ते के अंत में 15 और 16 अक्टूबर को इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी के सेशन में इसकी घोषणा की जा सकती है। 

128 साल बाद इसकी ओलंपिक खेलों में वापसी होगी। लॉस एंजिलिस में 2028 में होने वाले खेलों का क्रिकेट हिस्सा हो सकता है।

@SOCIAL MEDIA

अगर ऐसा होता है तो ओलंपिक कोटा इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की बड़ी कामयाबी होगी। 1900 में पेरिस में हुए खेलों में इंग्लैंड और फ्रांस के बीच एक मैच हुआ था। यही गोल्ड मेडल मैच था।

ओलंपिक का हिस्सा बनने के क्रिकेट के प्रयासों को पिछले जुलाई में एक महत्वपूर्ण बढ़ावा मिला जब इसे आईओसी द्वारा समीक्षा के लिए नौ खेलों की शॉर्टलिस्ट में जोड़ा गया था। क्रिकेट के अलावा बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, लैक्रोस, ब्रेक डांसिंग, कराटे, किकबॉक्सिंग, स्क्वैश और मोटरस्पोर्ट भी उस लिस्ट में शामिल थे।

वही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) इस पर बड़ा बयान देते हुए ख़ुशी जाहिर की है। आईसीसी के चेयरमैन ग्रेग बार्कले ने कहा, ” हमें खुशी है कि LA28 ने क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने की सिफारिश की है। हालांकि, यह अंतिम निर्णय नहीं है, यह एक सदी से भी अधिक समय में पहली बार ओलंपिक में क्रिकेट को देखने की दिशा में एक बहुत ही महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।” बता दे कि हाल में एशियन गेम्स में भारत ने गोल्ड मैडल जीता है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com