जुबिली स्पेशल डेस्क
भोपाल। मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को वोटिंग होनी है लेकिन वहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। जहां एक ओर कमलनाथ और शिवराज लगातार एक दूसरे पर निशान साध रहे हैं तो दूसरी तरफ कांग्रेस और बीजेपी के अन्य नेता भी लगातार एक दूसरे पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।
मध्य प्रदेश किसकी सरकार बनेगी ये तो तीन दिसंबर को पता चल जायेगा लेकिन उससे दोनों तरफ से अपनी सरकार बनने का दावा जरूर किया जा रहा है।
इस बीच मध्य प्रदेश चुनाव के बीच कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेताओं ने कांग्रेस छोडक़र बीजेपी में चले गए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर लगातार कांग्रेस हमला बोल रही है।
कांग्रेस के बड़े नेताओं में शुमार राज बब्बर ने कहा है कि अगर मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आती है तो सिंधिया के महल को चौपाटी बना दिया जाएगा जबकि कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भी सिंधिया पर अपनी भड़ास निकालते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस को धोखा देकर बीजेपी में शामिल हो जाएंगे। राज बब्बर ने ग्वालियर में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अगर मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो ज्योतिरादित्य सिंधिया के महल को चौपाटी बना दिया जाएगा. ऐसा इसलिए किया जाएगा, ताकि आम लोग भी महल को देख सके।
वहां जाकर घूम फिर सकें. उन्होंने आगे कहा,’मैं ग्वालियर बचपन से आ रहा हूं. यहां कोई डेवलपमेंट नहीं किया गया है। ‘ बता दें कि मध्य प्रदेश में पिछले चुनाव में कांग्रेस ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और वहां पर अपनी सरकार बनायी थी।
कमलनाथ सीएम के तौर पर चुने गए थे लेकिन कुछ महीनों बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बगावत कर दी थी और कांग्रेस छोड़ते हुए बीजेपी में शामिल हो गए थे। इस दौरान उनके साथ अन्य नेताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया था। इसका नतीजा ये हुआ कि बीजेपी की वहां पर फिर से सरकार बन गई थी। कांग्रेस की इस बार कोशिश है कि वो अपने बल पर सरकार बनाये।