कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि हम खुले विचारों वाले हैं… कांग्रेस महासचिव ने कहा कि चुनाव के लिए अन्य दलों के साथ गठबंधन से इंकार नहीं किया जा सकता…
जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अगले साल विधान सभा चुनाव होना है। ऐसे में यहां के राजनीतिक दल अपनी दावेदारी को मजबूत करने में जुट गए है। जहां एक ओर बीजेपी दोबारा सत्ता में लौटने का सपना देख रही है।
दूसरी ओर सपा अपनी सरकार बनाने का बड़ा दावा कर रही है लेकिन कांग्रेस भी इस चुनावी मैदान में मजबूती के साथ उतरना चाहती है। इसके लिए उसने जमीनी स्तर पर कार्य शुरू कर दिया है।
प्रियंका गांधी यूपी में लगातार सक्रिय है और इस समय यूपी के दौरे पर भी है। सपा छोटे दलों को साथ लेकर चलने की बात कह रही है जबकि अब कांग्रेस ने भी गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है।
दरअसल यूपी विधान सभा चुनाव में कांग्रेस अकेली उतरेगी या गठबंधन करेगी, इसको लेकर प्रियंका गांधी ने कहा है कि आगे की परिस्थितियों को देखकर फैसला लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : फूलन देवी के बहाने से…
यह भी पढ़ें : योगी सरकार का बड़ा फैसला : UP में एंट्री लेनी है तो लानी होगी निगेटिव कोविड रिपोर्ट
उनके इस बयान से पता चलता है कि कांग्रेस अभी तय नहीं कर पाई कि वो चुनाव में अकेले उतरेगी लेकिन गठबंधन को लेकर उनका रास्ता खुला है।
प्रियंका गांधी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रियंका गांधी ने कहा, कि आगामी चुनावों को लेकर हमारी सोच व्यापक है। वैसे अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी।
यह भी पढ़ें : सोनिया का आदेश मानेंगे Amrinder लेकिन चाहते हैं माफी मांगें सिद्धू
इस चुनाव में हम गठबंधन करेंगे या नहीं, मैं इस बात को खारिज नहीं कर रही हूं पर अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। हालांकि प्रियंका गांधी ने यह भी साफ कर दिया है कि हम ऐसा कुछ भी नहीं करेंगे जिससे हमारे संगठन और पार्टी हित को चोट पहुंचे। अब देखना होगा क्या सच में कांग्रेस यूपी चुनाव में किसी पार्टी के साथ गठबंधन करती है या नहीं।
दूसरी ओ अखिलेश यादव पहले ही कह चुके हैं कि उनकी पार्टी किसी भी बड़े दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी। वहीं बसपा ने भी अकेले चुनावी दंगल में ताल ठोंकने का फैसला किया है।