Monday - 28 October 2024 - 11:53 AM

यूपी में सीएम योगी को पद से हटाया जाएगा? भूपेंद्र चौधरी ने दिया जवाब

जुबिली न्यूज डेस्क

पिछले काफी दिनों से यूपी बीजेपी में लगातार सियासी हलचल तेज है. यूपी बीजेपी में तथाकथित आंतरिक कलह की भी खबरें सामने आ रही हैं. माना जा रहा है कि हाईकमान यूपी का मुख्‍यमंत्री बदलने जा रहा है, जिसे लेकर यूपी बीजेपी के कई नेताओं का दिल्ली दौरा भी जारी है. वहीं अब यूपी के सीएम बदलने की चर्चा पर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने जवाब दे दिया है.

राजस्थान के जयपुर पहुंचे यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए यूपी में चल रही गहमागहमी के बीच बड़ा बयान दिया है. यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी का कहना है कि राज्य में सीएम को बदले जाने की कोई चर्चा या बात नहीं है. लोकसभा चुनाव में अपेक्षित परिणाम नहीं आए लेकिन अब हम पूरी तैयारी के साथ विधानसभा उपचुनाव लड़ने जा रहे हैं. इसके साथ ही भूपेंद्र चौधरी ने जयपुर में मीडिया से बातचीत में कहा कि यूपी में बीजेपी का वोट प्रतिशत सबसे अधिक है और एक राजनितिक दल के नाते हम सभी बातों पर विचार कर रहे हैं.

अखिलेश यादव ने कसा तंज

बता दें कि यूपी बीजेपी में चल रही सियासी हलचल पर सपा मुखिया अखिलेश यादव लगातार तंज कसते हुए नजर आ रहे हैं. यूपी बीजेपी में चल रही रस्‍साकसी पर अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि केशव प्रसाद मौर्य दिल्‍ली की वाईफाई के पासवर्ड हैं और वह मोहरा बन गए हैं. अखबार की कटिंग लगाकर जातिवादी होने का आरोप लगाते थे. वहीं अखिलेश यादव के इस तंज पर पलटवार करते हुए कहा कि अखिलेश यादव पिछड़ों, दलितों के सदा विरोधी रहे हैं और वे खुद कांग्रेस पार्टी के मोहरा हैं.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com