जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बहुत जल्द राहतमिल सकती है। दरअसल सुप्रीम कोर्ट उनकी जमानत पर विचार कर रहा है। सुप्रीम कोर्ट से मेरी जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव को देखते हुए अरविंदकेजरीवाल को जमानत दी जा सकती है।
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (3 मई) को अहम टिप्पणी की हैसु। सुप्रीम कोर्ट के अनुसार वह आगामी चुनावों के चलते दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर दलीलें सुनने पर विचार कर सकता है। ऐसे माना जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल को जल्दी बड़ी राहत मिल सकती है।
सुप्रीम कोर्ट ने मामले में अहम टिप्पणी की है। सुप्रीम कोर्ट की तरफ से कहा गया है कि ईडी की ओर से गिरफ्तारी के खिलाफ केजरीवाल की याचिका पर बहस और उसके बाद आबकारी नीति मामले में उनकी रिमांड में समय लग सकता है।
ऐसे में कोर्ट उनकी अंतरिम जमानत पर दलीलें सुन सकता है.” सुप्रीम कोर्ट ने ईडी के वकील से कहा कि वह मंगलवार (7 मई) को इस मामले की सुनवाई करते समय इस पहलू पर तैयार होकर आएं।