जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। लोकसभा 2024 की तैयारी शुरू हो गई है। कांग्रेस से लेकर बीजेपी ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। हाल में जहां कांग्रेस ने हिमाचल और कर्नाटक में सरकार बनायी है तो बीजेपी ने गुजरात का रण जीता है। ऐसे में अब सबकी नजरे लोकसभा चुनाव पर लग गई है।
बीजेपी जब से बिहार में नीतीश कुमार से अलग हुई है तब से वो नये साथी की तलाश में है। चिराग पासवान के रूप में उसे बिहार में नया साथी मिल सकता है।
दरअसल ऐसी चर्चा चल रही है कि चिराग पासवान एनडीए का हिस्सा बन सकते हैं। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि क्योंकि चिराग पासवान ने रविवार को अपनी पार्टी की बैठक बुलाई थी।
इस मीटिंग में पार्टी पदाधिकारियों ने चिराग को गठबंधन में शामिल होने का फैसला लेने के लिए अधिकृत कर दिया। इस बैठक से पहले बीजेपी नेता और केंद्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय ने चिराग पासवान से पटना में मुलाकात की। वहीं2024 चुनावों में गठबंधन को लेकर लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) की आज बैठक हुई।
इस बैठक में लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) कई बड़े नेता शामिल हुए और एनडीए का हिस्सा बनने को लेकर लंबी चर्चा की है। अब देखना होगा कि चिराग पासवान अगला कदम क्या लेते हैं। चिराग पासवान ने कहा कि पार्टी ने मुझे गठबंधन पर फैसले के लिए अधिकृत कर दिया है।
अब चर्चाओं का एक दौर चलेगा। एनडीए में शामिल होने पर जमुई सांसद ने कहा कि अभी बातचीत चल रही है। अंतिम फैसला होने के पहले कुछ भी बोलना गठबंधन धर्म के लिए ठीक नहीं होगा।
बता दें कि बिहार में जब से बीजेपी को नीतीश कुमार ने झटका दिया है तब से वहां पर बीजेपी काफी कमजोर हो गई और अब चिराग पासवन को अपने साथ लेकर नई रणनीति बनाने पर उसका पूरा फोकस है। अब देखना होगा कि चिराग पासवन बीजेपी के साथ हाथ मिलाते हैं या नहीं ।