जुबिली स्पेशल डेस्क
लोकसभा चुनाव में अब बेहद कम दिन रह गया है। जहां एक ओर पूरा विपक्ष एक होकर चुनाव लड़ने की तैयारी में है तो दूसरी तरफ बीजेपी भी अपनी तैयारी कर रही है।
हालांकि बीजेपी राम मंदिर पर पूरा फोकस कर रही है ताकि लोकसभा चुनाव में इसका बड़ा फायदा मिले। बीजेपी जमीनी स्तर पर मजबूती से आगे बढ़ रही है और लोकसभा में कौन-कौन इस चुनाव में उतरता है, इसको लेकर मंथन शुरू हो गया है। माना जा रहा है कि इस महीने के अंत तक बीजेपी अपनी पहली सूची जारी कर सकती है।
इतना ही नहीं बीजेपी पहली सूची में 150 से 160 सीटों पर नामों का ऐलान कर सकती है लेकिन बड़ा सवाल है इस बार बीजेपी टिकट देने के लिए क्या फॉमूर्ला अपनाती है। बीजेपी से मिली जानकारी के अनुसार ऐसे लोगों को टिकट दिया जायेगा जो युवा हो और साथ अनुभवी भी हो।
मौजूदा समय में बीजेपी के 56 ऐसे सांसद है जो 70 से ऊपर है। माना जा रहा है कि ऐसे लोगों को शायद ही बीजेपी इस बार लोकसभा का टिकट दे लेकिन ये देखना होगा कि राजनाथ सिंह जैसे बड़े नेता की उम्र भी 70 से ज्यादा है, ऐसे में क्या उनको टिकट दिया जाता है या नहीं। 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने 437 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे और 303 पर उसकी जीत दर्ज हुई थी।
बीजेपी जल्द अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर सकती है। बीजेपी चाहती है इससे तैयार करने का अच्छा अवसर मिलता है। हाल में बीजेपी ने राज्यों के चुनाव में इसी तरह का किया था। बीजेपी इंडिया गठबंधन से पहले ही पहली लिस्ट जारी कर सकती है।