Sunday - 27 October 2024 - 5:51 PM

क्या वाकई ट्विटर खरीदेंगे अरबपति एलन मस्क ?

जुबिली न्यूज डेस्क 

अरबपति एलन मस्क ने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर को खरीदने की जब तेजी दिखाई तो कहा जाने लगा कि ट्विटर को खरीद करके अरबपति एलन मस्क घाटे का सौदा तो नहीं कर रहे हैं।  लेकिन अब लगता है कि एलन मस्क की नाटकीय प्रविष्टि के बाद ट्विटर गाथा का कोई अंत नहीं है।

रैपर स्नूप डॉग भी अब मैदान में कूद पड़े हैं और रैपर स्नूप डॉग ने ट्वीट किया कि उन्हें ” अगर एलन मस्क सौदा होल्ड पर रखते हैं तो उन्हें ट्विटर खरीदना पड़ सकता है”।

इसकी संभावना तब बनी जब खबर सामने आई कि टेस्ला के सीईओ का सौदा रुक गया है।

यह भी पढ़ें : IPL मैच फिक्सिंग : CBI ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें :  इन लोगों ने खींचा ‘हाथ’ तो BJP ने बना डाला CM

यह भी पढ़ें :  यूएन स्कैंडल : भारत में सस्ते मकान बनाने के लिए 2.5 मिलियन डॉलर का निवेश, लेकिन बना एक भी घर नहीं

इसने उनकी टाइमलाइन पर एक मजेदार राह शुरू की, जिसमें मस्क एक “फायर” इमोजी के साथ शामिल हुए,  जबकि मस्क की बाय आउट योजना ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट के परिवर्तन के विचारों के साथ ट्विटर पर उनकी टाइमलाइन को पहले ही भर दिया है,अब रैपर ने भी अपनी बात साझा की है।

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क और ट्विटर की कानूनी टीम के बीच समझौते का उल्लंघन करने का आरोप प्रत्यारोप शुरु हो गया है।

दिलचस्प है कि एलन मस्क ने ट्विटर में 9%की हिस्सेदारी पहले ही खरीद ली थी और कुछ दिनों बाद ही ट्विटर ने टेस्ला के सीईओ एलन मस्क द्वारा 44 बिलियन अमरीकी डालर (लगभग 3368 अरब रूपये) के सौदे में अधिग्रहण के लिए सहमति व्यक्त की, जबकि यह अभी भी शेयरधारक की मंजूरी के अधीन है।

हालांकि एलन मस्क ने घोषणा की कि माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट की 44 बिलियन अमरीकी डालर की अधिग्रहण बोली होल्ड पर है।

मस्क ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर प्रतिबंध लगाने का ट्विटर का निर्णय एक गलती थी और अगर सोशल मीडिया कंपनी का उनका अधिग्रहण सफल होता है तो वह इसे उलट देंगे।

यह भी पढ़ें : भीषण गर्मी में सूख गए तालाब जंगली जानवरों ने किया इंसानी आबादी का रुख

यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट ने सुब्रत राय को दी बड़ी राहत, हाईकोर्ट के आदेश पर लगाई रोक

यह भी पढ़ें : लालू की बड़ी बहू पहुँची हाईकोर्ट, तेज प्रताप को अदालत से मिला नोटिस

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com