जुबिली न्यूज डेस्क
टीवी की दुनिया के सबसे पॉपुलर रियलिटी शोज़ में शुमार ‘बिग बॉस’ और ‘खतरों के खिलाड़ी’ के फैंस के लिए बुरी खबर है। इन दोनों शो को बनाने वाली प्रोडक्शन कंपनी Banijay Asia ने इन शोज़ से अपना समर्थन वापस ले लिया है। इस खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है।
बिग बॉस’ प्रोडक्शन कंपनी का बड़ा फैसला
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Banijay Asia ने कलर्स चैनल को एक ईमेल भेजकर ‘खतरों के खिलाड़ी’ और ‘बिग बॉस’ से अपना नाम वापस लेने का ऐलान कर दिया है। हालांकि, इस फैसले के पीछे की वजह अब तक सामने नहीं आई है। न तो चैनल और न ही प्रोडक्शन कंपनी की तरफ से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट दिया गया है।
क्या होगा इन शोज़ का भविष्य?
अगर ये खबर सच साबित होती है, तो दोनों ही शोज़ के भविष्य पर बड़ा सवाल खड़ा हो सकता है।
-
‘खतरों के खिलाड़ी’ के नए सीजन पर संशय बना हुआ है।
-
‘बिग बॉस’, जो पिछले 19 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है, उसके फैंस भी चिंतित हैं।
‘बिग बॉस’ और ‘खतरों के खिलाड़ी’ का सफर
-
‘बिग बॉस’ की शुरुआत 2006 में सोनी टीवी पर हुई थी, जहां इसे अरशद वारसी ने होस्ट किया था। बाद में शो कलर्स टीवी पर आया और 2010 से सलमान खान इसके होस्ट बने।
-
‘खतरों के खिलाड़ी’ की बात करें तो, यह शो 2008 में लॉन्च हुआ था। अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा और फिर रोहित शेट्टी ने शो की होस्टिंग संभाली।
फैंस को लगा बड़ा झटका
दोनों ही शो भारतीय टेलीविजन पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले रियलिटी शोज़ में शामिल हैं। ऐसे में Banijay Asia का ये फैसला फैंस के लिए किसी झटके से कम नहीं है। सोशल मीडिया पर लोग सवाल कर रहे हैं कि क्या ये शो अब बंद हो जाएंगे?
ये भी पढ़ें-वक़्फ़ संशोधन कानून पर मायावती का हमला: राहुल गांधी की चुप्पी पर उठाए सवाल
भले ही अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन Banijay Asia के शो से हटने की खबर ने दर्शकों में चिंता बढ़ा दी है। अब सभी की निगाहें चैनल और प्रोडक्शन कंपनी के अगले कदम पर टिकी हैं।