जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। हाल ही में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कुनबे में शामिल मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा यादव को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है।
समाजवादी पार्टी से टिकट न मिलने पर अपर्णा यादव ने साइकिल से किनारा कर कमल का दामन थाम लिया था। अब ऐसे में सवाल है कि अपर्णा यादव को बीजेपी कहा से चुनाव मैदान उतारती है।
इसको लेकर कयास लगने शुरू हो गए है। अब जानकारी मिल रही है कि बीजेपी उनको समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ मैनपुरी की करहल सीट से मैदान में उतर सकती हैं।
इसको लेकर अपर्णा यादव ने भी खुलकर अपनी राय रखते हुए कहा है कि यदि पार्टी कहेगी तो वो मैनपुरी की करहल सीट से भी चुनाव लड़ेंगी। लखनऊ कैंट में लोगों की सेवा कर रही हूं। अगर पार्टी कहेगी तो अखिलेश भैया के खिलाफ भी चुनाव लड़ूंगी। पार्टी तय करेगी कि मुझे क्या करना है। बीजेपी ने अभी तक अखिलेश यादव के खिलाफ किसी के नाम का एलान नहीं किया है। अगर अपर्णा यादव यहां से चुनाव लड़ती है तो मुकाबला और रोचक हो जायेगा।
बता दे कि अपर्णा, मुलायम सिंह के छोटे बेटे और अखिलेश यादव के सौतेले भाई प्रतीक यादव की पत्नी हैं। अपर्णा ने 2017 का विधानसभा चुनाव लखनऊ कैंट सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट चुनावी मैदान में उतरी थी लेकिन बीजेपी की रीता बहुगुणा जोशी ने करारी शिकस्त दी थी।
यह भी पढ़ें : एक ही मुद्दे पर छह थानों में एसडीएम ने दर्ज कराया सपा नेता के खिलाफ मुकदमा
यह भी पढ़ें : नहीं रहा पत्रकारिता का कमाल
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : … क्योंकि चाणक्य को पता था शिखा का सम्मान
हालांकि उनको करीब 63 हजार वोट मिले थे। बता दें कि समाजवादी पार्टी की छोटी बहू अपर्णा यादव ने कई मौकों पर मोदी और योगी की तारीफ कर चुकी है। इसके आलावा उन्होंने राम मंदिर के लिए 11 लाख 11 हजार का चंदा भी दिया था।