जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। यूपी में चुनाव होने में भले ही वक्त हो लेकिन बीजेपी को रोकने के लिए पूरा विपक्ष अभी से तैयारी कर रहा है। बात अगर सपा-बसपा की जाये तो यूपी में दोनों पार्टियों की पकड़ अच्छी है लेकिन कांग्रेस पार्टी भी पहले से सक्रिय है। दरअसल प्रियंका गांधी की वजह से कांग्रेस यूपी में फिर जिंदा होती दिख रही है लेकिन सपा भी दोबारा अपनी खोई साख को पाने के लिए अभी से मेहनत कर रही है।
माना जा रहा है कि सपा से अलग हो चुके शिवपाल यादव बहुत जल्द सपा में दोबारा एंट्री कर सकते हैं। इसके कई कारण है। शिवपाल यादव ने कई मौकों पर सपा प्रेम जरूर दिखाया है। हालांकि अब उनके सुर पूरी तरह से बदले हुए नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें : ‘फाइव स्टार दलित नेता’ की छवि के सवाल पर क्या कहते थे रामविलास पासवान
यह भी पढ़ें : 51 साल में पहली बार होगा रामविलास पासवान के बिना बिहार में चुनाव
यह भी पढ़ें : रामविलास पासवान के निधन से बिहार चुनाव में कितना असर पड़ेगा
शिवपाल सिंह ने समाजवादी पार्टी में अपनी पार्टी के विलय को लेकर अब किनारा किया है। इतना ही नहीं प्रसपा के सपा में विलय की चर्चाएं पूरी तरह से अफवाह करार दिया है। प्रसपा प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में यह बात निकलकर सामने आई है। बैठक के दौरान शिवपाल यादव ने इशारा किया है और कहा है कि विलय नहीं होगा।
यह भी पढ़ें : फीस वसूली को लेकर निजी स्कूलों ने हाईकोर्ट से क्या कहा?
यह भी पढ़ें : …तो लंबे समय तक काढ़ा पीने से डैमेज हो जाता है लीवर?
हालांकि उन्होंने कहा कि हम दूसरी पार्टियों के साथ गठबंधन करेंगे। शिवपाल यादव ने कहा कि भविष्य में समाजवादी पार्टी, ओम प्रकाश राजभर की पार्टी से प्रसपा एलायंस कर सकती है।
यह भी पढ़ें : पूर्व सिपाही कैसे पड़ गया पूर्व डीजीपी पर भारी?
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का किसी भी पार्टी में विलय नहीं करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी बातचीत जारी है, उम्मीद है कि कुछ समय में सब साथ आएंगे। शिवपाल के इस कदम पर सपा में भी हलचल तेज हो गई है। अब देखना होगा क्या सच में सपा के साथ गठबंधन होता या नहीं है।