जुबिली न्यूज डेस्क
आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने साफ कर दिया है कि वो पद से इस्तीफा नहीं देंगी. न्यूज़ एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में स्वाति मालीवाल ने कहा कि अगर उन्हें (AAP) मेरी राज्यसभा की सीट उन्हें वापस चाहिए थी, वो प्यार से मांगते तो मैं जान दे देती, MP तो बहुत छोटी बात है मैने अपने पूरे करियर में कभी पद का लालच नहीं किया है.
उन्होंने आगे कहा जिस तरीके से इन्होने मुझे मारा और पीटा है. उस वजह से मैं अब इस्तीफा नहीं दूंगी. अब वह चाहे दुनिया की कोई भी शक्ति लगा दें मैं इस्तीफा नहीं दूंगी। मुझे MP पद की कोई लालसा नहीं है.
मालीवाल ने कहा मैं इस समय बहुत ठगा हुआ महसूस कर रही हूं, मैं इस वक्त जो महसूस कर रही हूं, मैं नहीं चाहती कि भगवान न करे कि कोई भी ऐसा महसूस करे. मेरा सब कुछ खत्म हो गया.
कोई मदद के लिए नहीं आया
स्वाति मालीवाल ने कहा, “मेरा सिर टेबल से टकरा गया. मैं नीचे गिरी. फिर उन्होंने मुझे लातों से मारना शुरू किया. मैं बहुत बहुत जोर चिल्लाई लेकिन कोई मदद के लिए नहीं आया.”
भावुक हुईं स्वाति मालीवाल
आप सांसद ने भावुक होते हुए कहा, “मैंने ये नहीं सोचा कि मेरा क्या होगा. मेरे करियर का क्या होगा. मेरे साथ ये लोग क्या करेंगे. मैंने सिर्फ ये सोचा कि जो चीज मैंने सारी महिलाओं को बोली है कि आप हमेशा सच के साथ खड़े रहो…आपके साथ कुछ गलत हुआ है तो जरूर लड़ो तो आज मैं खुद कैसे नहीं लड़ सकती.”