Friday - 1 November 2024 - 3:46 PM

क्या यूपी में नई जमीन तैयार कर पाएगी ‘AAP’

स्पेशल डेस्क

लखनऊ। अभी हाल में ही दिल्ली में चुनाव खत्म हुए है और केजरीवाल ने जीत की हैट्रिक लगायी। केजरीवाल ने दिल्ली का चुनावी दंगल में केवल अपने अच्छे कामों से जीता है। इस वजह वो सबसे अलग नेता के रूप में सामने आ रहे हैं। ऐसे में उनकी जीत को लेकर अब कोई सवाल नहीं है।

इतना ही नहीं केजरीवाल की पार्टी आप अब अपना विस्तार दूसरे राज्यों में करना चाहती है। इसका मतलब यह है कि दिल्ली के बाद देश के अन्य राज्यों में आप अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है। हालांकि पंजाब में उसने कड़ी मेहनत की थी लेकिन वहां पर कांग्रेस ने उसे चित कर दिया था।

अब दिल्ली में जीत की हैट्रिक लगाने वाली आम आदमी की पार्टी पहले से ज्यादा मजबूत लग रही है। इस वजह से उसकी अब यूपी पर टिक गई है। यूपी मेंअपनी मजबूत दावेदारी के लिए पार्टी कुछ ठोस कदम उठा रही है। इसी के तहत आम आदमी पार्टी यूपी में जनसंवाद अभियान पर जोर लगा दिया है।

जनसंवाद अभियान को और मजबूत करने के लिए आम आदमी पार्टी के बड़े नेता संजय सिंह खुद लखनऊ में मौजूद थे। इतना ही नहीं आप इस अभियान को तीन महीने तक यूपी में चलाने जा रहा है।

यह भी पढ़ें : श्रीमंत शाही का मोह भाजपा में भी ज्योतिरादित्य को भारी पड़ेगा

इसके साथ ही यूपी में होने वाले विधान सभा चुनाव के लिए उसने रणनीति बनाना शुरू कर दी है। इसी रणनीति का हिस्सा है जनसंवाद अभियान। इसके माध्यम से यूपी की जनता को सरकार की खामियों के बारे में बताएंगी।

यह भी पढ़ें : ‘उत्तर प्रदेश अब हत्या प्रदेश बना’

जनसंवाद अभियान में शामिल होने के लिए लखनऊ पहुंचे आम आदमी पार्टी के संजय सिंह ने मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने वीवीआईपी गेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत  करते हुए कहा कि एनपीआर एनआरसी को लागू करने की दिशा में पहला कदम है।

राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी का सदयस्ता अभियान 23 मार्च तक चलेगा। उन्होंने आगे कहा कि अब तक लगभग यूपी में 5 लाख सदस्य बन चुके है।

यह भी पढ़ें : कोरोना को लेकर विराट का खास संदेश

एनअएनआरसी लागू होने को लेकर संजय सिंह ने कहा कि मुस्लिमों से ज्यादा हिंदुओं को नुकसान होगा। उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि सुनियोजित तरीके से हिन्दू मुस्लिम की राजनीति की जा रही।

दिल्ली में हुए हिंसक प्रदर्शन को लेकर भी संजय सिंह ने खुलकर बयान दिया है। उनके अनुसार जो इस दंगे में शामिल है उसका नार्को टेस्ट कराया जाए। उन्होंने यूपी के मौजूदा हालात पर योगी सरकार को घेरते हुए कहा कि आम व्यक्ति घर मे पैसा नही रख सकता।

सदस्यता अभियान और जनसंवाद कार्यक्रम

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में संगठन विस्तार किया जा रहा है, स्टाल लगाकर, बेबसाइड और मिस्ड कॉल द्वारा पूरे प्रदेश में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है ।

अभी तक 5 लाख नये सदस्य बन चुके हैं । जिलेवार डाटा 23 मार्च को जारी किया जायेगा और 23 मार्च से ही 23 जून तक तीन महीने पूरे प्रदेश में जनसंवाद कार्यक्रम 1 लाख 07 हजार गावों और 12 हजार शहरी वार्डों में चलाया जायेगा। इस जनसंवाद के दौरान योगी सरकार की खामियां, कानून व्यवस्था की दुर्दशा, शिक्षा की बदहाली को उजागर करेंगे साथ ही दिल्ली का विकास माडल भी जनता को बताने का काम करेंगे।

आर्थिक मंदी की मार झेल रहा है देश : संजय सिंह

केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि पूरा देश आर्थिक मंदी की मार झेल रहा है, देश में त्राहि-त्राहि मची हुई है। बेरोजगारी के कारण लोग आत्महत्या कर रहे है, महगाई लगातार बढ़ रही है, किसान परेशान है। इन्सान अपना पैसा कहाँ रखे ये भी लोगों के सामने एक बड़ा संकट खड़ा हो गया है।

घर में पैसा रखे तो इनकम टैक्स वाले झापा मार देंगे, बैंक में पैसा रखो तो बैंक कब बंद हो जायेगा इसका कोई भरोसा नही। उन्होंने कहा कि पीएनबी, पीएमसी और एस बैंक के घोटाले का सिर्फ मामला नहीं है बल्कि हिन्दुस्तान के सारे बैंक बंद होने वाले है ये बात इसलिय कह रहा हूँ कि चंद पूंजीपतियों ने साढ़े दस लाख करोंड का बैंकों से कर्जा लिया है और इन्हीं पूंजीपतियों ने बैंको को कर्जा वापस न लौटाकर भारतीय जनता पार्टी को करोड़ों का चन्दा दिया है।

भाजपा और ऐसे डिफाल्टर पूंजीपतियों की आपस में सांठ-गाँठ है। भाजपा के मित्रो ने आम आदमी के पैसों को लूटने का काम किया है।  बैंक खाली हो चुके है । एक लाख पच्चीस हजार करोड़ का कर्जा अंबानी ग्रुप पर, एक लाख तीन हजार करोड़ का कर्जा एस्सार ग्रुप पर, एक लाख एक हजार करोड़ का कर्जा वेदांता ग्रुप पर, 96 हजार करोड़ का कर्जा अडानी ग्रुप पर कर्जा है, इस प्रकार भाजपा के मित्रों ने 10 लाख 50 हजार करोंड का कर्जा बैंको से ले रखा है ।

उन्होंने कहा कि आम आदमी का पैसा लूटने वाले भाजपा और भाजपा के डिफाल्टर मित्रों के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने सडक से लेकर सदन तक संघर्ष छेड़ रखा है और सदन में मांग की है कि जिनके ऊपर 50 करोंड से ज्यादा का कर्जा हो उनका सरकार पासपोर्ट जब्त करे और हिंदुस्तान से बाहर जाने की इजाजत न दी जाय लेकिन सरकार ने इस पर कोई कार्यवाही नहीं की ।

वित्तीय संकट पर भाजपा पर्दा डालने का काम कर रही है और इन सभी से जनता का ध्यान हटाने के लिए भाजपा हिन्दू-मुसलमान और जाति-धर्म की राजनीति सुनियोजित तरीके से कर रही है। जनता असली मुद्दों पर बात न कर सके इसलिय NPR, NRC, CAA में उलझा दिया है ।

दिल्ली विधानसभा में शुक्रवार को NPR के खिलाफ प्रस्ताव पास किया गया है ।  NPR NRC को लागू करने की दिशा में पहला कदम है । उन्होंने कहा NRC लागू होने से मुस्लिमों से ज्यादा हिन्दुओं को नुकसान होगा।

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए उन्होंने कहा योगी सरकार कानून व्यवस्था दुरुस्त करने और बलात्कार रोकने में विफल रही है । इसका सीधा कारण है कि योगी सरकार बलात्कारी मित्रो चिन्मयानंद, कुलदीप सेंगर जैसे लोगों को बचाने का काम करती रही है।

सांड खेत चर रहे है और सत्ता के सांड खुले आम घूम रहे है। योगी बाबा प्रदेश में आन्दोलनकारियों के पोस्टर लगवा रही है अगर योगी में हिम्मत है तो साढ़े दस लाख करोड़ रूपये की लूट करने वाले भाजपाई मित्रो के पोस्टर लगवाएं जिन्होंने आम आदमी की संपति को लूटने का काम किया है । उन्होंने बताया की उत्तर प्रदेश की समस्याओं को लेकर व्यापक आन्दोलन करेंगे । उत्तर प्रदेश में पार्टी का संगठन लगातार बढ़ रहा है |

नदीम असरफ जायसी बने उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी

पिछले कुछ दिनों में अन्य दलों से आये लोगों ने पार्टी ज्वाइन की । यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष रहे नदीम असरफ जायसी ने भी पार्टी ज्वाइन की थी जिन्हें उत्तर प्रदेश का सह प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। नदीम असरफ प्रदेश के जिलों में जाकर संगठन का विस्तार करेंगे और पार्टी को आगे बढ़ाने का काम करेंगे।

प्रेस वार्ता में सांसद संजय सिंह के साथ प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह, प्रदेश प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी, महेंद्र प्रताप सिंह और नदीम असरफ जायसी उपस्थित रहे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com