जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।
माना जा रहा है कि इंडिया गठबंधन दिल्ली विधान सभा चुनाव एक होकर लड़ सकता है। दरअसल जानकारी मिल रही है कि दिल्ली कांग्रेस के नेता गठबंधन चाहते हैं। इसको लेकर शरद पवार के घर पर आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के नेता पहुंचे।
कहा जा रहा कि आम आदमी पार्टी अगर दहाई के आंकड़े की सीट देती है तो कांग्रेस गठबंधन करने के लिए तैयार हो सकती है। उधर राहुल गांधी अभी इस पर कुछ नहीं कह रहे हैं और दिल्ली चुनाव को लेकर अपनी यात्रा फिलहाल स्थागित कर दी है।बुधवार को राहुल गांधी दिल्ली में कांग्रेस का चुनावी शंखनाद करने वाले थे।