जुबिली स्पेशल डेस्क
देश की राजधानी दिल्ली में 27 साल बाद बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। आम आदमी पार्टी को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है। इस हार से केजरीवाल का दोबारा सीएम बनने का सपना भी टूट गया और जनता ने केजरीवाल का इस बार पूरी तरह से नकार दिया है।
आम आदमी पार्टी के कई बड़े चेहरों को बीजेपी के आगे सरेंडर करना पड़ा और उनकी हार हुई। वहीं कांग्रेस पार्टी का इस बार भी दिल्ली में खाता नहीं खुल सका। दिल्ली में बीजेपी में अपनी सरकार बनाने की तैयारी में है। अब सवाल है कि बीजेपी की तरफ सीएम किसे बनाया जा सकता है।
ऐसे तो कई चेहरों को लेकर बातचीत चल रही है लेकिन दो ऐसे चेहरे हैं जिनका नाम सबसे ऊपर चल रहा है। नई दिल्ली सीट पर अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा रेस में सबसे आगे माने जा रहे हैं, लेकिन फाइनल फैसला पार्टी को लेना है।
![](https://www.jubileepost.in/wp-content/uploads/2025/02/BASURI-SWRAJ.jpg)
बीजेपी इस बारे में अभी खुलकर बात नहीं कर रही है लेकिन अंदर ही अंदर सीएम पद को लेकर मंथन का दौर चल रहा है और जल्द ही नये सीएम का ऐलान किया जा सकता है।
कहा जाता है कि जो भी नई दिल्ली की सीट जीतता है वहीं सीएम बनता है। प्रवेश वर्मा रेस में सबसे आगे है। हालांकि अभी तक अपनी दावेदारी को लेकर खुलकर बातें नहीं कर रहे हैं लेकिन उनको अभी हाईकमान के फैसले का इंतेजार है।
उधर बीजेपी की तरफ से एक खबर ये भी आ रही है किसी महिला को सीएम के तौर पर जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। दरअसल हाल के दिनों बीजेपी की तरफ से कोई महिला चेहरा सीएम के तौर पर नहीं सामने आया है। इसमें सबसे संभावित नाम बांसुरी स्वराज का है। सुषमा स्वाराज की बेटी है और उनको सीएम बनाने के लिए बीजेपी का हाईकमान विचार कर सकता है।