Friday - 28 March 2025 - 5:10 PM

क्या बंद होगा 100 और 200 के नोट, जाने RBI करने वाला है बड़ा बदलाव

जुबिली न्यूज डेस्क

अगर आपके पास 100 या 200 रुपये के पुराने नोट हैं, तो उन्हें जल्द ही खर्च कर डालिए क्योंकि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) जल्द ही इन नोटों के नए संस्करण जारी करने जा रहा है। ये नए नोट गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर के साथ होंगे, लेकिन उनके डिज़ाइन में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। वे महात्मा गांधी (नई) सीरीज के डिज़ाइन के ही होंगे, जैसा पहले जारी किए गए नोटों में था।

नए नोटों की विशेषताएँ:

  • इन नोटों पर गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर होंगे।
  • डिज़ाइन, रंग, पैटर्न और सुरक्षा फीचर्स वही रहेंगे, जो पहले से जारी महात्मा गांधी (नई) सीरीज के नोटों में थे।
  • पुराने 100 और 200 रुपये के नोट पहले की तरह मान्य रहेंगे और बाजार में चलने से नहीं रोके जाएंगे।

क्या पुराने नोट बंद होंगे?

आरबीआई ने स्पष्ट किया है कि पुराने 100 और 200 रुपये के नोट मान्य और वैध रहेंगे, और इनका चलन जारी रहेगा। मुख्य महाप्रबंधक पुनीत पंचोली के अनुसार, यह कदम बैंकिंग सिस्टम में स्थिरता बनाए रखने और नकदी की आपूर्ति को सही ढंग से संचालित करने के लिए लिया गया है।

50 रुपये के नए नोट भी होंगे जारी:

इसके अलावा, आरबीआई 50 रुपये के नए नोट भी जल्द ही जारी करेगा, जिस पर भी गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर होंगे। ये नोट भी महात्मा गांधी (नई) सीरीज के डिज़ाइन के मुताबिक होंगे।

ये भी पढ़ें-ट्रंप बोले- सीजफायर के लिए तैयार यूक्रेन, अब फैसला रूस के हाथ में

आरबीआई का कदम क्यों महत्वपूर्ण है?

  • बाजार में नकदी प्रवाह को बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है।
  • नए गवर्नर के हस्ताक्षर वाले नोट जारी करना एक नियमित प्रक्रिया है।
  • इस कदम से बैंकिंग प्रणाली में स्थिरता बनाए रखने में मदद मिलेगी।
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com