जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने सबसे बड़ी करेंसी 2000 रुपये के नोट पर बड़ा उठाया था । अभी तक 2000 रुपये के नोट को लेकर कई तरह की खबरे आती रहती थी लेकिन अब जो खबर हम आपको बताने जा रहे हैं वो सौ फीसदी सच है क्योंकि इसकी जानकारी किसी और ने नहीं बल्कि रिजर्व बैंक ने खुद दी थी ।
दरअसल भारतीय रिजर्व बैंक ने 2000 के नोट को लेकर कहा है कि 2000 रुपये का नोट लीगल टेंडर तो रहेगा लेकिन इसे सर्कुलेशन से बाहर कर दिया जाएगा। इतना ही नहीं बैंको से भी कहा गया था कि 2000 रुपये के मूल्य के नोट को तत्काल प्रभाव से जारी करना बंद कर दिया जाए।अब सवाल है कि ऐसा क्यों किया गया तो इसका जवाब है कि ‘क्लीन नोट पॉलिसी’ के तहत रिजर्व बैंक ने ये फैसला लिया है।
30 सितंबर 2023 तक 2000 रुपये के नोटों को बैंक में जमा कराया जा सकता है। अब RBI ने वापस आ चुके 2,000 रुपये के नोटों का ताजा आंकड़ा मीडिया को बताया है कि 31 जुलाई, 2023 तक बाजार में मौजूद 3.14 लाख करोड़ रुपये मूल्य के गुलाबी नोट वापस आ चुके हैं। इस बीच 2000 रुपये को लीगल टेंडर से हटाने के बाद सोशल मीडिया पर एक सवाल जोर पकड़ रहा है। क्या सरकार 500 रुपये के नोट को बंद करने वाली है। इस मामले पर सरकार ने जवाब दिया था।
संसद के मॉनसून सत्र में 500 रुपये के बंद हो जाने की खबरों पर वित्त मंत्रालय से सवाल पूछा गया था इसके साथ ही 1,000 रुपये के नोटों को दोबारा शुरू करने के बारे में भी सवाल पूछा गया था।
इस इस सवाल का जवाब देते हुए वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने उन सभी खबरों का खंडन किया जिसमें ये दावा किया जा रहा कि सरकार ने 500 रुपये के नोट को बंद करके 1,000 रुपये के नोट को दोबारा शुरू करने जा रही है।
उन्होंने इन सभी खबरों को गलत बताते हुए बताया है सरकार का ऐसा कोई प्लान नहीं है। इस मामले पर लिखित जवाब देते हुए वित्त राज्य मंत्री ने जानकारी दी है कि सरकार ने 2,000 रुपये के नोटों को चरणबद्ध तरीके से मार्केट से हटाया है। इसके साथ ही सरकार ने इसके बदले 500 रुपये के नोटों की पर्याप्त मात्रा में बफर स्टॉक रखा है।
बता दें कि 500 का रुपये के नोट को लेकर अक्सर अफवाह फैलायी जाती है। इसका नतीजा ये हैं कि सरकार को आगे आकर इस पर सफाई पेश करनी पड़ती है। अब हाल में 500 के नोट को लेकर वीडियो या फिर कोई न्यूज वायरल हुई तो सरकार ने सामने आकर इस पर जानकारी दी।