जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के आगरा में बुढान सैयद में हुई विवाहिता रजनी की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्यारोपी पति केशव को गिरफ्तार कर लिया है। केशव कॉलेज संचालक है और बसपा के टिकट पर पार्षद रहा है।
ये भी पढ़े: आजमगढ़ मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
पुलिस ने बताया केशव की एक और पत्नी है और वह उसके पास ही रहता है। रजनी से उसने दूसरी शादी की थी। रजनी प्रॉपर्टी में हिस्सा मांग रही थी। पुलिस का कहना है कि इसलिए उसने हत्या कर दी। बता दें कि रजनी की हत्या विगत 11 अगस्त को हुई थी और इस हत्याकांड में शक की सुई शुरू से ही पति पर थी।
थाना हरीपर्वत क्षेत्र के नगला बुढ़ान सैय्यद में रविवार रात को किरायेदार महिला रजनी (29) की गला रेतकर हत्या कर दी गई। मृतका के भाई हरेश कुमार ने बताया कि रजनी उसकी छोटी बहन थी। रजनी ने एमए, बीएड किया था।
2009 में केशव के स्कूल में पढ़ाने लगी थी। केशव ने प्रेम संबंध बना लिए, जबकि वह पहले से शादीशुदा था। बहन ने 2011 तक नौकरी की। इसके बाद भी दोनों के प्रेम संबंध रहे।
शादी के बाद पता चला कि केशव शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं। इस कारण ही वह रजनी को अलग रूम लेकर रह रहा था। कहा था कि वह उसके लिए अलग मकान बनवाएगा। वह बच्चा नहीं चाहता था, लेकिन रजनी गर्भवती हो गई थी। इसको लेकर केशव झगड़ा करता था।
ये भी पढ़े: पश्चिम बंगाल में दो सड़क हादसों में 13 की मौत, कई घायल
थाना हरीपर्वत के प्रभारी निरीक्षक प्रवीन कुमार मान ने बताया कि रजनी का शव बेड पर पड़ा था। एक हाथ पीछे पीठ के नीचे दबा था। बेड पर रखे बर्तनों पर खून के छींटे थे। बेड पर मोबाइल मिला है।
मोबाइल को ऑन किया तो उसमें फेसबुक चल रही थी। आशंका है कि रजनी बेड पर मोबाइल चला रही होगी। इसी दौरान उसके एक हाथ को पीछे करके गले को रेत दिया गया। वह विरोध भी नहीं कर सकी।