जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। गाजीपुर थाना क्षेत्र के लवकुश नगर में कहासुनी के बाद पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। मामले में पति को गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा है कि रविवार को मृतका हिमा गुप्ता के पति ने उसके परिजनों को फोन कर उसके बीमार होने की जानकारी दी थी वहीं कुछ घंटों बाद सूचना दी कि हिमा की मौत हो गई।
परिजनों के पहुंचते ही आरोपी मोहित नौ साल की बेटी को लेकर मौके से भाग निकला। लवकुश नगर निवासी मोहित गुप्ता से मृतका हिमा गुप्ता (30) की शादी करीब 10 साल पहले हुई थी। मोहित प्राइवेट नौकरी करता था और नशे का आदी था।
मारपीट की जानकारी पिता को देने पर मृतका का पिता मोहित से बातचीत करना चाहता था। इसी बात को लेकर हिमा से मोहित की कहासुनी हो गई। जिस पर मोहित ने हिमा का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और बेटी के साथ फरार हो गया लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की माने तो कहासुनी की मुख्य वजह अभी सामने नहीं आ सकी है।