न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। सुंदर दिखना सभी का शौक होता है और हर व्यक्ति चाहता है कि उसकी पत्नी खुबसूरत हो। मगर जब महिला का पति ही उसकी खुबसूरती का दुश्मन बन जाए तो ऐसे व्यक्ति के लिए क्या कहा जा सकता है।
मामला यूपी के मेरठ के इत्तेफाक नगर का है जहां एक शक्की युवक ने अपनी पत्नी के सिर के बाल सिर्फ इसलिए काट दिए ताकि वह अधिक सुंदर न दिख सके। युवक को शक था कि उसकी पत्नी किसी और शख्स से मिलती है।
ये भी पढ़े: क्या राम मंदिर से भाजपा का पलड़ा भारी होगा ?
बाल कटने के बाद वह अधिक सुंदर नहीं दिखेगी तो उसे कोई देखेगा नहीं। इतना ही नहीं, आरोपी ने बाल काटने के बाद पत्नी को कमरे में बंद कर दिया और उसके बाहर आने-जाने पर पाबंदी लगा दी।
ये भी पढ़े: डिफेंस एक्सपो में बोले PM-बढ़ेंगे रोजगार के अवसर
जब व्यक्ति काम पर गया तब इसी बीच महिला ने किसी प्रकार कमरे का गेट खोला और लिसाड़ीगेट थाने पहुंचकर पुलिस को आप बीती सुनाई। इत्तेफाक नगर निवासी रोशनी की शादी 4 वर्ष पूर्व इत्तेफाक नगर निवासी अकबर के साथ हुई थी। रोशनी का आरोप है कि शादी के बाद से ही आरिफ उस पर शक करने लगा और आए दिन उसके साथ मारपीट करने लगा।
रोशनी ने अपनी सास और ससुर से मामले की शिकायत की तो उन्होंने भी बेटे का ही साथ दिया। रोशनी का आरोप है कि चार दिन पहले आरिफ ने उसे कमरे में बंद कर दिया और उसके कहीं भी आने-जाने पर पहरा बैठा दिया। 2 फरवरी को पति आरिफ ने उसके साथ मारपीट की और उसके बाल काट दिए।
इंस्पेक्टर प्रशांत कपिल ने बताया कि महिला की तहरीर लेकर आरोपी पति आरिफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी गई थी, लेकिन वह फरार हो गया। पुलिस युवक की तलाश में लगी हुई है।
ये भी पढ़े: सिस्टम की धीमी चाल के आगे बौने हुए करोड़ों किसानों के बैंक खाते