जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। कानपुर के गोविंदनगर थाना क्षेत्र में पति से झगड़कर पत्नी ने मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली। गंभीर रूप से झुलसी महिला को परिजन इलाज के लिए हैलट अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
गोविंद नगर कच्ची बस्ती निवासी सीटू और पत्नी नीलम (32) के बीच सोमवार को सुबह किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद सीटू काम पर चला गया। इस दौरान महिला ने खुद मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली।
चीख पुकार सुनकर पहुंची ननद राधा ने गंभीर रूप झुलसी महिला को पड़ोसियों की मदद से इलाज के लिए हैलट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इंस्पेक्टर ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इसके साथ ही मायके पक्ष के आरोपों के साथ ही पूरे मामले की जांच की जा रही है और जांच में जो दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।