जुबिली न्यूज डेस्क
चीन की एक अदालत ने तलाक के मामले में एक बड़ा फैसला सुनाया है। अदालत का यह फैसला चर्चा में है।
तलाक के एक मुकदमे का फैसला सुनाते हुए अदालत ने पांच साल घर का काम करने के बदले पत्नी को 50 हजार युआन यानी 55 लाख रुपये का मुआवजा देने का फैसला सुनाया है।
चीन के चेन और वांग की शादी साल 2015 में हुई थी। चेन ने 2020 में अपनी पत्नी वांग से तलाक के लिए अदालत में अर्जी दी।
शुरु में वांग तलाक के लिए तैयार नहीं थी, लेकिन बाद में उन्होंने मुआवजे के बदले तलाक लेने का फैसला किया।
वांग में अपनी अर्जी में लिखा कि शादी के इन पांच साल के दौरान उनके पति ने कभी भी घर का काम करने में उनका हाथ नहीं बंटाया, इसलिए उन्हें पांच साल चेन के लिए काम करने का मुआवजा दिया जाना चाहिए।
वांग की इस मांग पर बीजिंग की कोर्ट ने वांग के हक में फैसला सुनाते हुए कहा कि चेन को उन्हें हर महीने खर्च के लिए दो हजार युआन यानी लगभग 22 हजार रुपये देने होने। इसके साथ ही चेन को पिछले पांच साल में घर के कामकाज के बदले में 50 हजार युआन देने होंगे जो लगभग 55 लाख रुपये के करीब की रकम है।
चीन में अपने किस्म का यह पहला फैसला है। चीन में इसी साल एक नया कानून लागू किया गया है जिसमें तलाक के मामले में पति-पत्नी में से कोई भी दूसरे से मुआवजा मांग सकता है, अगर बच्चे की परवरिश, बुजुर्गों की देखभाल या अपने पार्टनर के काम में हाथ बंटाने में उसका ज्यादा हिस्सा रहा हो।
इससे पहले तक इस तरह का मुआवजा सिर्फ तभी मांगा जा सकता था अगर शादी से पहले इस तरह का कोई कानूनी करार किया गया हो। हालांकि चीन में ज्यादातर लोग ऐसा नहीं करते हैं।
ये भी पढ़े: आस्ट्रेलिया में जल्द ही फेसबुक पर दिखेंगी खबरें
ये भी पढ़े: टीकरी बार्डर पर दिल्ली पुलिस ने लगाया पोस्टर, कहा- चले जाओ नहीं…
वाइबो पर हो रही चर्चा
चीनी सोशल मीडिया साइट वाइबो पर अदालत के इस फैसले की खूब चर्चा हुई। चीनी भाषा में चला एक हैशटैग 60 करोड़ बार इस्तेमाल किया गया।
इस मामले में कई लोगों ने कहा कि पांच साल के कामकाज के बदले यह रकम काफी कम है। एक यूजर ने लिखा, “मैं यह देख कर बहुत निराश हूं। हाउस वाइफ के काम को बहुत कम आंका जा रहा है। बीजिंग में अगर नैनी भी रखी जाए तो वह एक साल में ही 50 हजार युआन कमा लेती है।”
एक अन्य यूजर ने लिखा कि पुरुषों को घर के काम में ज्यादा हाथ बंटाना चाहिए। एक और यूजर ने लिखा, “यह मामला हमें सतर्क करता है कि हम कभी हाउस वाइफ ना बनें। आप समाज में पीछे रह जाएंगी, आपका अपना कोई करियर नहीं होगा और आपके काम का कोई मोल नहीं होगा क्योंकि आर्थिक रूप से उसकी कोई कीमत ही नहीं है।”
एक यूजर ने तो यह तक लिखा कि कि आज युवा शादी करने और बच्चे पैदा करने में विश्वास ही नहीं रखते हैं क्योंकि इसकी बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है।
ये भी पढ़े: अब फेसबुक और गूगल आस्ट्रेलिया में खबरों के लिए करेंगे भुगतान
चीन में आंकड़े दिखाते हैं कि इस देश में महिलाएं घर के कामकाज में प्रतिदिन चार घंटे लगाती हैं, जिसके बदले में उन्हें कोई रकम नहीं मिलती है। पुरुषों के मुकाबले यह ढाई गुना ज्यादा वक्त है।
चीन में पिछले तीन दशकों में चीन में तलाक की दर पांच गुना बढ़ गई है। आंकड़ों के अनुसार जहां 1990 में एक हजार में मात्र 0.69 जोड़ों का तलाक हो रहा था, वहीं 2019 में यह 3.36 पहुंच गया।
ये भी पढ़े: इंडिया गेट के पार्क में किसान चलायेंगे ट्रैक्टर
ये भी पढ़े: ऐसा क्या हुआ कि प्रियंका को भाषण रोक कर सीएम को मिलाना पड़ा फोन