न्यूज डेस्क
सुनकर थोड़ा आश्चर्य लगेगा कि इतनी छोटी सी बात के लिए कैसे कोई शख्स अपनी पत्नी को तलाक दे सकता है। और तो और वह भी कोर्ट के परिसर में। लेकिन ऐसा हुआ है। राजधानी लखनऊ में एक शख्स ने अपनी पत्नी को सिर्फ इसलिए तलाक दे दिया क्योंकि उसने पति से च्युइंगम नहीं लिया।
मोदी सरकार भले ही तीन तलाक के खिलाफ बिल ले आई हो लेेकिन तीन तलाक के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे। बिल आने के बाद कई तीन तलाक के मामले सामने आए जिसमें छोटी-छोटी बात पर पति ने पत्नि को तीन तलाक दे दिया।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सिविल कोर्ट परिसर के अंदर एक शख्स ने अपनी पत्नी को इसलिए तीन तलाक दे दिया क्योंकि उसने अपने पति से च्युइंगम लेने से इनकार कर दिया था।
इंदिरा नगर निवासी 30 वर्षीय सिम्मी ने बताया कि 2004 में उसकी शादी सईद राशिद के साथ हुई थी। शादी के तुरंत बाद पति और ससुरालवाले उसे और उसके परिवार को दहेज के लिए परेशान करने लगे थे। इस बात से परेशान होकर सिम्मी ने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीडऩ का मामला दर्ज कराया था।
सिम्मी के अनुसार सोमवार को उसका पति इसी दहेज उत्पीड़न मामले की सुनवाई के लिए सिविल कोर्ट आया था। उस वक्त वह अपने वकील से बात कर रही थी। इस दौरान सईद उसके पास आया और उसे एक च्युइंगम देने लगा, लेकिन सिम्मी ने उसे लेने से इनकार कर दिया।
ये बात सईद को इतनी नागवार गुजरी कि उसने गुस्से में आकर सिम्मी के साथ गाली गलौच की और फिर उसे तीन बार तलाक बोल दिया। तलाक देने के बाद वह अदालत परिसर से बाहर चला गया। इसके बाद पीडि़त सिम्मी ने वजीरगंज पुलिस स्टेशन में मामले की शिकायत दर्ज कराई।
सिम्मी ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद भी उसके आरोपी पति सईद राशिद के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक (एसपी) विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि दंपति के बीच चल रहा विवाद अदालत में लंबित है। महिला ने जो शिकायत दी थी, उसी शिकायत के आधार पर उसके पति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। अब स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोषी पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : तीन तलाक बिल के जरिए भाजपा की मुस्लिम परिवारों में पैठ
यह भी पढ़ें :महिला को भरे बाजार पति ने दे दिया तलाक