जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मऊआइमा थाना क्षेत्र के छीटेमऊ गांव में खाना बनाने को लेकर हुए विवाद में पत्नी को उसके पति ने पीट- पीटकर घायल कर दिया। जिसकी उपचार के दौरान शुक्रवार सुबह मौत हो गई। मृतका के भाई की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।
ये भी पढ़े: शोहदों का आतंक ऐसा फैला की एक किशोरी ने छोड़ा दिया स्कूल जाना
ये भी पढ़े: 6 साल की बच्ची के साथ चचेरे भाई ने किया रेप, हालत गंभीर
मऊआइमा के छीटेमऊ गांव निवासी ऊषा देवी (32) को रात में उसके पति राज बहादुर ने खाना बनाने को लेकर हुए विवाद के बाद लाठी से पीट- पीटकर घायल कर दिया। जिसके बाद उसे उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई।
खबर मिलते ही उसके मायके के लोग प्रतापगढ़ के मानधाता थाना क्षेत्र में स्थित जद्दोपुर गांव से उसके भाई सीताराम सहित कई लोग शुक्रवार की सुबह मऊआइमा थाने पहुंचे और मृतका के पति के खिलाफ हत्या की तहरीर दी। पुलिस ने मौके में पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तभा मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी।