जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में एक सप्ताह पूर्व पत्नी व बच्चों को घर में बंधक बनाकर एक व्यक्ति भाग गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस को सभी भूख- प्यास से तड़पते मिले। पुलिस ने उन्हें बंधन मुक्त कराकर थाने लाई और भोजन मंगाकर खिलाया।
पुलिस आरोपित पति की तलाश में जुट गई है। सीपरी बाजार थाना पुलिस को सोमवार को सूचना मिली कि अत्रिगार्डन के पास बने एक मकान में एक महिला व बच्चे काफी दिनों से बंधक हैं। पुलिस ने मकान पर पहुंचकर जब कमरे का दरवाजा खोला तो एक महिला व बच्चे भूख प्यास से बेहाल अचेतावस्था में बंधक मिले।
इस पर पुलिस ने सबसे पहले उन्हें मुक्त कराकर पानी पिलाया। जब सभी कुछ होश में आये तो पुलिस ने उन्हें खाना खिलाकर पूछताछ की। इस पर महिला ने बताया कि उसका पति पिछले काफी दिनों से उसे व उसके बच्चों के साथ लगातार उत्पीड़न करता चला आ रहा है।
विगत एक सप्ताह पूर्व पति उन्हें कमरे में बंधक बनाकर कहीं भाग गया तो न पीने के लिए पानी मिला और न ही भोजन। इससे उनकी हालत बिगड़ गई। थाना प्रभारी ने बताया कि महिला और उसके बच्चों को बंधक मुक्त कराकर उनके खान-पान की व्यवस्था कर दी गई है। साथ ही आरोपी पति की तलाश की जा रही है।