Thursday - 31 October 2024 - 4:00 AM

होमगार्डों को ड्यूटी से मुक्त करने पर क्यों योगी सरकार पर बरस गया ये नेता

जुबिली न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने 16 हजार से अधिक होमगार्डों को ड्यूटी से मुक्‍त कर दिया है। सरकार के इस फैसले से प्रदेश भर में होमगार्ड सरकार से नाराज हैं। सरकार के इस निर्णय से नाखुश होमगार्डों ने योगी सरकार पर जमकर नाराजगी व्यक्त की है।

वही उत्तर प्रदेश के 16590 होमगार्ड को ड्यूटी नहीं देने की बात पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया संयोजक ललन कुमार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा है और कहा है कि 4 साल में 4 लाख रोजगार देने के दावे के साथ उत्तर प्रदेश की बीजेपी शासित योगी आदित्यनाथ की सरकार ने नववर्ष पर प्रदेश में कार्यरत 16590 होमगार्ड्स को एक तोहफा देते हुए इन सभी की ड्यूटी खत्म कर दी है।

ये भी पढ़े: कांग्रेस का आरोप- सरकार की लापरवाही से गाय माता दम तोड़ रही

ये भी पढ़े: पेयजल को कब तक तरसेगी अतरवती जैसी वृद्धाएं

यह ऐसा दौर है जहां प्रधानमंत्री की नाकाम आर्थिक नीतियों ने देश को बेरोजगारी के अब तक के सबसे उच्च स्तर पर लाकर खड़ा कर दिया है, वहां एक झटके में 16590 लोगों को ड्यूटी से मुक्त कर देना कौन सी गुड गवर्नेंस का उदाहरण है। हाल ही में योगी सरकार को राष्ट्रपति द्वारा पुरुस्कृत भी किया गया है।

ये भी पढ़े: यूपी के विधायक ने की इस जिले का नाम बदलने की मांग

ये भी पढ़े: कत्थक नृत्यांगना आरुषि को अर्थ डे नेटवर्क स्टार चुना गया

प्रदेश में सरकारी नौकरियों का अकाल पड़ा हुआ है। सरकारी नौकरियाँ आजकल निकलती नहीं हैं। नौकरियाँ निकलती हैं तो परीक्षा नहीं होती, परीक्षा होती है तो रिजल्ट नहीं आता, रिजल्ट आता है तो जोइनिंग नहीं होती और अगर जोइनिंग भी हो जाती है तो उसके बाद भर्ती से जुड़े तमाम फर्जीवाड़े सामने आते हैं। इस कुशासन को सुशासन कहने वालों का पाप गंगा मैया भी नहीं उतारेंगी।

आखिर ये 16590 लोग अब क्या करेंगे? बरेली के जवानों ने कलेक्टोरेट पर भूख हड़ताल करने की बात कही है। मगर क्रूर तानाशाही के इस दौर में उन पर भी लाठियाँ भांजकर उन्हें भगा दिया जाएगा। शहीद-ए-आजम भगत सिंह भी जब अपने साथियों के साथ अपने हक के लिए भूख हड़ताल पर बैठे थे तो ब्रितानी हुकूमत ने उनपर पुलिस से अत्याचार करवाए, मगर भगत सिंह के मजबूत इरादों के सामने उन्हें झुकना पड़ा।

योगी आदित्यनाथ उस ब्रितानी हुकूमत से भी बड़े तानाशाह हैं। नरेंद्र मोदी जहाँ पूरे देश को छल रहे हैं वहीं योगी आदित्यनाथ ने भी उत्तर प्रदेश को सताने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इन 16590 जवानों के साथ क्या होगा ये तो वक्त ही बताएगा। न जाने क्यों योगी आदित्यनाथ बार-बार आम जनता की परीक्षा लेने पर तुले हुए हैं।

ये भी पढ़े:यूपी ने अब इस क्षेत्र में लगाई छलांग, पहुंचा पांचवीं रैंक पर

ये भी पढ़े: बुजुर्ग को ठेला धकेलते देखा तो पसीज गया इस मंत्री का दिल फिर…

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com