जुबिली स्पेशल डेस्क
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में महायुति को बड़ी पराजय झेलनी पड़ी है। इतना ही नहीं विपक्ष इस हार को पचा नहीं पा रहा है और अब चुनाव परिणाम को लेकर सवाल उठा रहे हैं।
जानकारी मिल रही है कि विपक्षी दल आक्रामक रूप दिखाते हुए महाविकास अघाड़ी के नेता इसे लेकर आंदोलन की तैयारी में है। इसी कड़ी में राज्य में हुए चुनाव में हारे हुए उम्मीदवार कोर्ट जाने की तैयारी में है।
बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र में 20 से ज्यादा हारे हुए उम्मीदावारों ने कोर्ट जाने का पूरी तरह से मन बना लिया है और जल्द इस मामले में अदालत में अपना पक्ष रखेंगे।
हारे हुए नेता VV-PAT की जांच और ऑडिट करने की मांग करेंगे। बता दें कि विपक्ष के नेता लगातार ईवीएम को लेकर चुनाव आयोग के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है।
कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख नाना पटोले ने शनिवार को कहा कि ”हमने सामाजिक कार्यकर्ता बाबा आढाव से बात की, जो हाल में हुए महाराष्ट्र चुनाव में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के कथित दुरुपयोग के खिलाफ पुणे में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।