जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत में कोरोना अब धीरे-धीरे कमजोर पड़ता नजर आ रहा है। हालांकि कोरोना की दूसरी लहर कोई नहीं भूल सकता है। दरअसल कोरोना की दूसरी लहर काफी खतरनाक रही है।
कोरोना की दूसरी लहर में लगातार मौते देखने को मिली है। आलम तो यह रहा कि लोग ऑक्सीजन और बेड की कमी की वजह से दम तोड़ते नजर आये।
लेकिन अब हालात पूरी तरह से काबू में है और भारत ने फिलहाल कोरोना की तीसरी लहर को किसी तरह से टाल रखा है। पिछले 24 घंटे में सिर्फ 15,981 मामले सामने आए हैं। मौतें भी 200 से कम दर्ज की गई हैं।
कोरोना को रोकने के लिए जहां एक ओर भारत ने कई सख्त कदम उठाये तो दूसरी भारत में टीकाकरण अभियान को रफ्तार दी है। भारत में वैक्सीनेशन की रफ्तार इतनी तेज है कि कुछ दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा भी पार करने में देर नहीं लगेगी।
यह भी पढ़ें : टीम इंडिया का हेड कोच बनने के लिए तैयार हुए राहुल द्रविड़
यह भी पढ़ें : BJP के पाले में जा सकते हैं राजभर, रखी ये शर्त
टीकाकरण अभियान पर एक नज़र
- अब तक कुल 97.23 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है
- जानकारी दी गई है कि देश में 70 प्रतिशत लोगों को पहली डोज लग चुकी है
- वहीं 30 प्रतिशत को दोनों डोज मिल गई हैं
उधर वर्ल्ड बैंक के प्रेसिडेंट डेविड मालपास ने भारत के टीकाकरण अभियान को बेहद सफल करार दिया है। डेविड ने International Development Association में भारत के सक्रिय योगदान की भी तारीफ की।
यह भी पढ़ें : उद्धव का एनसीबी पर तंज, कहा-सेलिब्रिटी को पकड़कर ढोल बजाते हैं
यह भी पढ़ें : IPL 2021: CSK ने चौथी बार जीता खिताब
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात के दौरान डेविड मालपास ने कहा कि कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान में भारत ने शानदार काम किया है। वैक्सीन प्रोडक्शन में भी भारत का योगदान तारीफ योग्य रहा है। इस दौरान क्लाइमेट चेंज को लेकर लम्बी बातचीत हुई है।