जुबिली स्पेशल डेस्क
लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में सियासी घमासान देखने को मिल रहा है। नीतीश कुमार एक बार फिर लालू यादव पर लगातार हमला बोल रहे हैं लेकिन तेजस्वी यादव ने अभी तक नीतीश कुमार को लेकर किसी तरह का बयान देने से बचते हुए नजर आ रहे हैं।
हालांकि दोनों तरफ से जोरदार तरीके से चुनाव प्रचार किया जा रहा है। इस बीच लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने ‘परिवर्तन पत्र’ नाम से पार्टी का घोषणा पत्र जारी कर दिया है।
इस घोषणा पत्र के सामने आने के बाद बिहार में न सिर्फ बीजेपी बल्कि नीतीश कुमार को टेंशन दे सकता है क्योंकि इसमें कुछ ऐसी घोषणाए है जो महिलाओं को लेकर की गई। इसका खुलासा खुद तेजस्वी यादव ने किया है और कहा है कि ‘इस आने वाले रक्षाबंधन के दिन से गरीब परिवार की महिलाओं को प्रतिवर्ष एक लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी।
‘ सोशल मीडिया पर घोषणा करते हुए एक अन्य ट्वीट में कहा कि ‘आने वाली 15 अगस्त से देश के युवाओं को बेरोजगारी से आजादी दिलाएंगे। सरकार बनने पर इसी 15 अगस्त से 30 लाख रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 70 लाख नए पदों का सृजन किया जाएगा, यानी कुल 1 करोड़ युवाओं को नौकरी मिलेगी। ‘
राजद ने इसे घोषणा पत्र की जगह ‘परिवर्तन पत्र’ नाम करार दिया है और इसके जरिये जनता के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की कोशिश की है और अपने परिवर्तन पत्र में आरजेडी ने 24 वादे किए हैं। इसमें एक करोड़ नौकरी से लेकर 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा किया गया है। अब ये देखना होगा कि जनता इन वादों पर कितना भरोसा करती है और लालू की पार्टी को कितना फायदा होता है। तेजस्वी ने एक और खास बात कही है कि ‘अगर हम लोग सत्ता में आते हैं, तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा जल्द से जल्द दिलाएंगे।
इस आने वाली रक्षाबंधन के दिन से गरीब परिवार की महिलाओं को प्रतिवर्ष 𝟏 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी। #TejashwiYadav
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 13, 2024