जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को दिल्ली जा रहे हैं और वहां पर पीएम मोदी से खास मुलाकात करने वाले हैं।
माना जा रहा है कि इस मुलाकात में अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन की तैयारियों को लेकर चर्चा हो सकती है। योगी सरकार से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर तीन बजे सीएम योगी दिल्ली पहुंचेंगे।
बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण अब आखिरी चरण में है और पीएम मोदी लोकसभा चुनाव से पहले इसका उद्घाटन कर सकते हैं।
देश की जानी-मानी न्यूज एजेंसी पीटीआई के हवाले से खबर है कि अयोध्या में बन रहे भव्य श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का गर्भ गृह तैयार हो गया है और पहली मंजिल का निर्माण पूरा होने के साथ ही अगले साल मकर संक्रांति के बाद 16 से 24 जनवरी के बीच रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।
इससे पहले राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने संतों से मिलकर उनको मंदिर निर्माण की ताजा जानकारी से अवगत कराया था।
ये भी पढ़े : WORLD CUP में ये होंगे रोहित शर्मा के ‘स्पेशल 15’! UP का ये खिलाड़ी भी शामिल
ये भी पढ़ें-चंद्रयान-3 मिशन पूरा, प्रज्ञान रोवर असाइनमेंट के बाद स्लीपिंग मोड में
इस दौरान उन्होंने संतों को मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आने का न्योता भी दिया। इस दौरान चंपत राय ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया था कि ‘मकर संक्रांति के बाद 16 से 24 जनवरी, 2024 के बीच किसी भी तिथि को मंदिर के गर्भगृह में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कर दी जाएगी।’
उन्होंने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा के लिए साधु—संतों को फिलहाल मौखिक निमंत्रण दिया जा रहा है और विधिवत निमंत्रण नवंबर में दिया जायेगा। ऐसे में अब देखना होगा कि पीएम मोदी राम मंदिर का कब उद्घाटन करते हैं।
वही इसके आलावा अयोध्या जिला प्रशासन भी काफी सक्रिय है और 24 अगस्त को अयोध्या जिला प्रशासन ने एक उच्च स्तरीय बैठक में प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों पर चर्चा की है। इस बैठक में राम मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी, जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी शामिल हुए।