जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार राज्य में बरसों पुराने और जर्जर हो चुके पुलों को लेकर बड़ा कदम उठाने जा रही है। दरअसल इन पुलों को गिराने का फैसला किया गया है।
बताया गया है कि प्रदेश भर में 50 वर्ष से अधिक समय से जर्जर हो चुके कुल 75 पुलों को गिराने की तैयारी है। सोनभद्र जिले तीन पुराने पुल को गिराया जायेगा। सोनभद्र के तीन पुल काफी जर्जर हो चुके है। सरकार ने ये कदम प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर को दुरुस्त करने और लोगों की सुरक्षा के लिए लिया गया है।
आजादी के बाद सिंचाई विभाग द्वारा बनाए गए सबसे पुराने पुल में से एक ‘चोपन पुल’ का नाम भी इसमें शामिल है। यह पुल लगभग 60 वर्ष पहले बनाया गया था और इसका महत्व इसलिए भी है, क्योंकि यह तीन प्रदेशों को जोडऩे वाला एकमात्र पुल है।
यूपी सरकार ने इस तरह का कदम वाहन सुरक्षा के साथ-साथ नए और मजबूत पुलों का निर्माण करने को ध्यान में लेकर लिया है ताकि पुल लंबी अवधि तक चलें।
यूपी सरकार से मिली जानकारी के अनुसार बिहार में गिरते पुल को देखते हुए योगी सरकार ने इस तरह का कदम उठाया है ताकि बिहार वाली किसी भी तरह की स्थिति यूपी में देखने को न मिले। इसके बाद यूपी सरकार ने जिले के कई पुलों की जांच की है और फिर जो भी पुल कमजोर हुए है। उनको गिराकर नये पुलों को निर्माण किया जायेगा।