Tuesday - 29 October 2024 - 1:26 AM

पीएम के साथ मीटिंग से पहले क्यों ले लिए गए BJP के नेताओं से फोन?

जुबिली न्यूज डेस्क

भारतीय जनता पार्टी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक मंगलवार (17 जनवरी) को संपन्न हुई। इस बैठक में लोकसभा चुनाव की रणनीति तैयार की गई। हालांकि, मीटिंग में सबसे हैरानी की बात रही कि BJP के नेताओं से पीएम के साथ मीटिंग से पहले फोन ले लिए गए।

बैठक में फोन ले जाने की अनुमति नहीं

बता दे कि भाजपा अपने संगठनात्मक चर्चाओं की गोपनीयता को लेकर बहुत सतर्क है। हाल ही में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेने वाले प्रतिनिधियों को अपने मोबाइल फोन हॉल के बाहर रखने के लिए कहा गया था। सूत्रों ने कहा कि पिछले दिनों पार्टी के हैदराबाद सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन की एक छोटी सी वीडियो क्लिप वायरल होने के बाद पार्टी नेता प्राइवेसी को लेकर काफी सतर्क हैं।

जून 2024 तक भाजपा के अध्यक्ष रहेंगे JP Nadda

वहीं, दिल्ली में हुई भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल एक वर्ष बढ़ाने का फैसला किया गया है। वह अब जून 2024 तक पार्टी के अध्यक्ष बने रहेंगे।

PM Modi ने कार्यकर्ताओं को काम करने को कहा

बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प के तहत सभी राज्यों को एक-दूसरे का सहयोग करना चाहिए और एक-दूसरे की भाषा और संस्कृति को स्वीकार करना चाहिए। लोगों को पार्टी से जोड़ने के लिए भाजपा ‘भाजपा जोड़ो’ अभियान चलाएगी। समाज के सभी वर्गों से संबंध बनाना होगा और केवल वोट के लिए नहीं बल्कि देश में बदलाव लाने के लिए कुछ करना होगा।

ये भी पढ़ें-VIDEO : बैंक लूटने पहुंचे थे दो बदमाश लेकिन दो लेडी सुपरकॉप ने ऐसे कर दिया फेल

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com