जुबिली न्यूज डेस्क
पेरिस ओलंपिक में पहलवान विनेश फोगाट को अयोग्य ठहराने के मामले में फ़ैसला 16 अगस्त तक के लिए टाल दिया गया है. फ़ैसले को एक बार फिर से टाले जाने की वजहों के बारे में भारतीय ओलंपिक संघ के वकील विदुश्पत सिंघानिया ने सामाचार एजेंसी पीटीआई से बात-चीत की.
उन्होंने बताया कोर्ट ऑफ़ आर्बिटरेशन का सभी पक्षों को एक मेल आया था. उन्होंने समय को आगे बढ़ा दिया है जो कि भारतीय समयनुसार रात के साढ़े नौ बजे (16 अगस्त) का है. वकील विदुश्पत के मुताबिक़ फ़ैसले को आगे खिसकाए जाने के पीछे एक वजह यह हो सकती है कि आर्बिट्रेटर मैडम को पूरे मामले और जो भी याचिकाएं आई हैं उन पर विचार करने के लिए और समय चाहिए होगा.
कोर्ट ऑफ़ आर्बिट्रेशन फ़ॉर स्पोर्ट्स यानी सीएएस ने विनेश फोगाट के मामले पर कहा था कि फ़ैसला 16 अगस्त की रात को साढ़े नौ बजे सुनाया जाएगा. यह दूसरी बार है जब फ़ैसला सुनाने की तारीख़ को आगे बढ़ाया गया है.
ये भी पढ़ें-विशिष्ट सेवा के लिए 1037 जांबाजों को मिला गैलेंट्री अवॉर्ड
संजय सिंह ने विनेश फोगाट को लेकर कहा
भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह ने विनेश फोगाट के मामले में फ़ैसले की तारीख़ को आगे बढ़ाने पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, “फैसला अपने पक्ष में आएगा. किस कारण से डेट बढ़ाई गई है, नहीं बताया गया है. यह किसी का निजी मेडल नहीं है बल्कि भारत का मेडल है और भारतीय कुश्ती संघ इस मामले में नहीं जाना चाहता.”